22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaat Recipe: घर पर ब्रेड से बनाएं बाजार जैसी स्वादिष्ट चाट

Chaat Recipe: आज हम आपको इस आर्टिकल ब्रेड से टोस्ट और पकौड़ा नहीं, ब्रेड से चाट बनाने के लिए बताने जा रहे हैं, जो खाने में बहुत टेस्टी और मजेदार लगता हैं.

Chaat Recipe: जब कुछ हल्का-फुल्का और स्वाद से  भरपूर खाने का मन हो, तो ब्रेड चाट एक बेहतरीन विकल्प है. ऐसे तो कई तरह के चाट होते हैं जैसे- आलू चाट, पापड़ी चाट, समोसा चाट, और भी बहुत. लेकिन जब बात हो झटपट तैयार होने वाले मजेदार स्वाद की, तो ब्रेड चाट अलग ही टेस्ट देती है.  ब्रेड से अगर अपने एक बार चाट बना लिया, तो ब्रेड टोस्ट और ब्रेड पकौड़ा नहीं इससे रोजाना चाट ही बनाएंगे. तो आइए, इस इस लेख में ब्रेड चाट बनाने के बारे में जानते हैं. 

ब्रेड चाट बनाने की सामग्री 

  • ब्रेड – 4 से 5 स्लाइस (सफेद या ब्राउन)
  • आलू – 1 उबला छिला 
  • प्याज – 1 छोटा (बारीक कटा हुआ)
  • टमाटर – 1 छोटा बारीक कटा हुआ
  • हरी चटनी – (पुदीना-धनिया) 1 चम्मच
  • इमली की मीठी चटनी – 1 चम्मच
  • दही – 1 कप  
  • चाट मसाला – 1 चम्मच
  • भुना जीरा पाउडर – 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – (स्वाद अनुसार)
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • सेव(नमकीन) – आवश्यकतानुसार
  • हरा धनिया – बारीक कटा हुआ
  • अनार के दाने – सजावट के लिए (वैकल्पिक)

यह भी पढ़ें: Roasted Chana: बिना तेल घर पर आसानी से बनाएं हेल्दी चना स्नैक्स

यह भी पढ़ें: Sabudana Ke Pakode: बेसन नहीं, इस बार बारिश में ट्राई करें साबूदाने के पकौड़े

ब्रेड चाट बनाने की विधि 

  • सबसे पहले ब्रेड को तवे हल्का कुरकुरा सेंक लें. फिर हर स्लाइस को 4 छोटे टुकड़ों में काट लें. 
  • इसके बाद एक प्लेट में ब्रेड के टुकड़े रखें, फिर इसमें थोड़ा-थोड़ा उबला आलू, प्याज, टमाटर रखें. 
  • इसके बाद हर टुकड़े पर हरी चटनी और इमली की मीठी चटनी डालें, फिर फेंटा हुआ दही मिलाएं. 
  • ऊपर से इसमें चाट मसाला, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक छिड़कें. 
  • इसके बाद इसमें ऊपर से सेव डालें, हरा धनिया और अनार के दाने से सजाएं. 
  • तैयार हुए ब्रेड चाट को तुरंत परोसें, नहीं तो ब्रेड नरम हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: Roasted Chana: बिना तेल घर पर आसानी से बनाएं हेल्दी चना स्नैक्स

यह भी पढ़ें: Sabudana Ke Pakode: बेसन नहीं, इस बार बारिश में ट्राई करें साबूदाने के पकौड़े

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel