Bridal Chura with Name: अब प्यार जताने के लिए सिर्फ शब्दों की जरूरत नहीं फैशन के जरिए भी इजहार किया जा सकता है. नई दुल्हनों और मॉडर्न महिलाओं के बीच इन दिनों जबरदस्त ट्रेंड में है नाम वाला चूड़ा. जिसमें चूड़ी पर खास अंदाज में पति का नाम लिखा होता है.

इस डिजाइन में चूड़े पर दुल्हन और दूल्हे के पूरे नाम लिखे जाते हैं. यह डिजाइन थोड़ा अधिक ध्यान खींचने वाला होता है और नामों को खूबसूरती से दिखाता है.

आजकल दुल्हनें अपनी पसंद के अनुसार चूड़े पर नाम के फॉन्ट और रंग को भी कस्टमाइज करवा सकती हैं. इससे चूड़ा और भी ज्यादा पर्सनल बन जाता है.

कुछ डिजाइनों में दुल्हन और दूल्हे की फोटो भी चूड़े में जोड़ी जाती है़ यह डिजाइन बहुत ही व्यक्तिगत और भावनात्मक होता है.

चूड़े को और भी सुंदर बनाने के लिए इस पर कई तरह के नग और पत्थर लगाए जाते हैं. कुंदन का काम बहुत आम है और चूड़े को बहुत ही आकर्षक बनाता है.

Also Read : Latest Chudi Design: पहनें लेटेस्ट डिजाइन की चूड़ियां,पिया जी का धड़केगा जिया
Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का
Also Read : Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना
Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद