Bridal Hair Accessories: शादी में हर दुल्हन स्पेशल दिखना चाहती है और मेकअप के साथ ही बालों की खुबसूरती भी बहुत मायने रखती हैं. ऐसे में सिर्फ लहंगा या साड़ी ही नहीं बल्कि हेयर स्टाइल और हेयर एक्सेसरीज भी बहुत मायने रखती हैं.

गोल्डन और सिल्वर हेयर कलीरे अब काफी पॉपुलर हो गए हैं. ये कलीरे दुल्हन के बालों में जड़े जाते हैं और इससे उनका लुक और भी शानदार बनता है. खासकर गोल्डन और सिल्वर कलीरे शाही लुक देते हैं.

फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज अगर आप एक रोमांटिक और नेचुरल लुक चाहती हैं, तो फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज आपके लिए परफेक्ट हैं.असली फूलों से बने गजरे, टियारा या हेयर पिन्स आजकल बहुत ट्रेंड में हैं. आप अपनी पोशाक के रंगों से मिलते-जुलते फूल चुन सकती है.

मोती हमेशा से ही सुंदरता का प्रतीक रहे हैं. पर्ल स्टडेड हेयर पिन्स, हेडबैंड या टियारा आपके ब्राइडल हेयरस्टाइल को एक एलिगेंट और सोफिस्टिकेटेड लुक देंगे.

ग्लैमर पसंद करने वाली दुल्हनों के लिए क्रिस्टल और स्टोन्स से जड़े हेयर पिन्स, क्लिप्स या हेडबैंड बेस्ट होता हैं. ये आपके बालों को और भी खुबसूरत बनाते हैं.

आजकल दुल्हनें अलग-अलग तरह के हेडबैंड और टियारा को पसंद कर रही हैं. ये आपके बालों को एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देते हैं.

हेयर चेन्स ये एक्सेसरीज आपके जूड़े या खुले बालों में एक अनोखा और ट्रेंडी लुक देती हैं.ये अलग-अलग डिज़ाइन और लंबाई में आपकाे मिल जाएगी.
Also Read : Akshaya Tritiya Mangalsutra Design: अक्षय तृतीया पर अपनी अर्धांग्नी को गिफ्ट करें ये ट्रेडिंग मंगलसूत्र
Also Read : Gold Chain Design: महंगे सोने में भी 10 ग्राम में बनाएं शानदार गोल्ड चैन,हर कोई करेगा तारीफ
Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का