21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bridal Hair Accessories: बनने वाली है दुल्हन तो एक बार इन हेयर एक्सेसरीज पर जरूर डालें नजर

Bridal Hair Accessories: अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं ताे अपनी पसंद की एक्सेसरी चुनकर अपने ब्राइडल लुक को यादगार बनाएं.

Bridal Hair Accessories: शादी में हर दुल्हन स्पेशल दिखना चाहती है और मेकअप के साथ ही बालों की खुबसूरती भी बहुत मायने रखती हैं. ऐसे में सिर्फ लहंगा या साड़ी ही नहीं बल्कि हेयर स्टाइल और हेयर एक्सेसरीज भी बहुत मायने रखती हैं.

Bridal Hair Accessories 1
Bridal hair accessories: बनने वाली है दुल्हन तो एक बार इन हेयर एक्सेसरीज पर जरूर डालें नजर 8

गोल्डन और सिल्वर हेयर कलीरे अब काफी पॉपुलर हो गए हैं. ये कलीरे दुल्हन के बालों में जड़े जाते हैं और इससे उनका लुक और भी शानदार बनता है. खासकर गोल्डन और सिल्वर कलीरे शाही लुक देते हैं.

Bridal Hair Accessories
Bridal hair accessories: बनने वाली है दुल्हन तो एक बार इन हेयर एक्सेसरीज पर जरूर डालें नजर 9

फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज अगर आप एक रोमांटिक और नेचुरल लुक चाहती हैं, तो फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज आपके लिए परफेक्ट हैं.असली फूलों से बने गजरे, टियारा या हेयर पिन्स आजकल बहुत ट्रेंड में हैं. आप अपनी पोशाक के रंगों से मिलते-जुलते फूल चुन सकती है.

Bridal Hair Accessories 1111
Bridal hair accessories: बनने वाली है दुल्हन तो एक बार इन हेयर एक्सेसरीज पर जरूर डालें नजर 10

मोती हमेशा से ही सुंदरता का प्रतीक रहे हैं. पर्ल स्टडेड हेयर पिन्स, हेडबैंड या टियारा आपके ब्राइडल हेयरस्टाइल को एक एलिगेंट और सोफिस्टिकेटेड लुक देंगे.

Bridal Hair Accessories 111
Bridal hair accessories: बनने वाली है दुल्हन तो एक बार इन हेयर एक्सेसरीज पर जरूर डालें नजर 11

ग्लैमर पसंद करने वाली दुल्हनों के लिए क्रिस्टल और स्टोन्स से जड़े हेयर पिन्स, क्लिप्स या हेडबैंड बेस्ट होता हैं. ये आपके बालों को और भी खुबसूरत बनाते हैं.

Bridal Hair Accessories 11
Bridal hair accessories: बनने वाली है दुल्हन तो एक बार इन हेयर एक्सेसरीज पर जरूर डालें नजर 12

आजकल दुल्हनें अलग-अलग तरह के हेडबैंड और टियारा को पसंद कर रही हैं. ये आपके बालों को एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देते हैं.

Bridal Hair Accessories 11111
Bridal hair accessories: बनने वाली है दुल्हन तो एक बार इन हेयर एक्सेसरीज पर जरूर डालें नजर 13

हेयर चेन्स ये एक्सेसरीज आपके जूड़े या खुले बालों में एक अनोखा और ट्रेंडी लुक देती हैं.ये अलग-अलग डिज़ाइन और लंबाई में आपकाे मिल जाएगी.

Also Read : Akshaya Tritiya Mangalsutra Design: अक्षय तृतीया पर अपनी अर्धांग्नी को गिफ्ट करें ये ट्रेडिंग मंगलसूत्र

Also Read : Gold Chain Design: महंगे सोने में भी 10 ग्राम में बनाएं शानदार गोल्ड चैन,हर कोई करेगा तारीफ

Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel