21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ये ब्राइडल लहंगा आपके लुक्स को कर सकती है खराब, खरीदारी करते समय इन बातों का रखे ध्यान

Bridal Lehenga: ब्राइडल लहंगा खरीदते समय आपको अपनी हाइट और वेट का खास तौर से ध्यान रखना चाहए. क्योंकि ऐसा न करने पर वह हमारे लुक्स को खराब कर सकती है.

Bridal Lehenga Tips : शादियों के सीजन में चाहे स्त्री हो या पुरुष सभी को अपने लुक्स की बहुत चिंता होती है. खासकर जब महिलाओं की बात आती है तो उनकी हमेशा से ही चाहत रहती है कि वह और अधिक खूबसूरत दिखे. वेडिंग्स या किसी भी तरह की पार्टी में महिलाओं की पहली पसंद बाइडल लहंगा होता है. लेकिन उन्हें ये पता नहीं रहता कि उनके किस तरह लहंगा बेस्ट होगा. अगर आप भी इसी उलझन में रहते हैं तो हम आपको आज इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

किस तरह लहंगा पहनना चाहिए

लंहगा के लिए सबसे जरूरी चीज होती है आपकी हाइट और वेट. ब्राइडल लहंगा का खराब चुनाव आपके लुक्स को खराब कर सकता है. इसलिए जरूरी है कि अपनी हाइट के मुताबिक लहंगा पहने

लंबे हाइट वालों को किस तरह का लहंगा पहना चाहिए

  • अगर आप लंबे हैं तो आपको बोल्ड और बड़े वर्क वाला लहंगा चुनना चाहिए. ऐसा करने से आपका लुक और भी निखर कर सामने आएगा.
  • ऐसा लहंगा को चुनें जो मोनोटोन न हो. सिंगल रंग वाला लहंगा आपको और लंबा दिखाएगा. ड्यूल-टोन लहंगे या कॉन्ट्रास्ट कलर के चौड़े बॉर्डर वाले ब्राइडल लहंगा आप पर खूब सूट करेगा.
  • चौड़े बॉर्डर वाले लहंगे लंबे बॉडी फ्रेम पर बहुत अच्छे लगते हैं.
  • अपने टॉर्सो को फ्लॉंट करने के लिए लहंगे के साथ छोटी चोली पहनना चुनें.
  • लंबे बॉडी फ्रेम के साथ आप लेयर्ड और स्कैलप्ड लहंगे ट्राई कर सकती हैं.

Also Read: Lipstick Hacks: सिर्फ एक लिपस्टिक करेगा 5 काम,जानें ये वायरल ब्यूटी हैक्स

कम हाइट वालों के लिए किस तरह लहंगा है बेस्ट

  • छोटी हाइट वाली महिलाओं को अपने लहंगे में मोटी वेस्टबैंड नहीं रखना चाहिए.
  • आपका लहंगा ऐसा होना चाहिए जो वर्टिकल अलंकरण वाला हो, क्योंकि हॉरिजॉन्टल काम वाला लहंगा आपके लुक्स को खराब कर सकता है.
  • हमेशा जटिल और आकर्षक डिजाइनों से सजे लहंगे को ही चुनें
  • हमेशा हल्के और हवादार कपड़े का चुनाव करें, क्योंकि स्टिफ कपड़े आपको और भी छोटा दिखा सकते हैं.
  • ऐसा लहंगा चुने जो शॉर्ट ब्लाउज के साथ साथ लो-वेस्ट मोनोटोन वाला हो क्योंकि यह हाइट का भ्रम पैदा करता है.
  • ब्रॉड बॉर्डर्स वाले लंहगे का चुनाव करने से हमेशा शॉर्ट हाइट वालों को बचना चाहिए क्योंकि ये आपकी हाइट कम दिखा सकते हैं. इसके बजाय आपको बॉर्डरलेस लहंगा या कम से कम बॉर्डर वाला लहंगा पहनना चाहिए.

Also Read: Bridal Bajuband Design: दुल्हन के लुक को रॉयल बनाएंगे ये ट्रेडिशनल और ट्रेंडी बाजूबंद डिजाइन

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel