Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय से सबसे ज्ञानी व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता था. अपने जीवनकाल के दौरान इन्होंने कई तरह की नीतियों की रचना की जिन्हें बाद में हम सभी चाणक्य नीति के नाम से भी जानने लगे. अपनी नीतियों में चाणक्य ने कई तरह की बातों पर खुलकर चर्चा की है. अपनी इन्हीं नीतियों में आचार्य चाणक्य के कुछ ऐसे लोगों के बारे में भी बताया है जिन्होंने भले ही काफी शिक्षा हासिल कर ली हो लेकिन इन लोगों को बुद्धिमान नहीं कहा जा सकता है. इस तरह के जो लोग होते हैं उन्हें शिक्षा मिलने पर भी वह इनके किसी काम की साबित नहीं होती है. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
जिन लोगों में बुद्धि की कमी होती है
आचार्य चाणक्य की अगर माने तो शिक्षा उन लोगों के ही काम आती है जिन्हें सुनना, समझना और सोचना आता है. अगर किसी व्यक्ति में इन चीजों का आभाव है तो आप उसे कितनी भी शिक्षा दे लें यह उसके किसी काम नहीं आती है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: चाणक्य की इन बातों को सीख लिया तो रातों-रात बदल जाएगी किस्मत, जीवन के हर कदम पर मिलने लगेगी सफलता
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: अगर आपमें हैं ये गुण तो समाज आपको कहेगा मूर्ख, जल्दी सुधार
जिन लोगों को सीखने की नहीं है चाह
चाणक्य नीति के अनुसार शिक्षा उन्हीं लोगों के काम आती है जो नयी चीजों को सीखना चाहते हैं. जिन लोगों को सीखने में दिलचस्पी नहीं है उन लोगों के लिए शिक्षा का कोई भी महत्व नहीं है.
जो लोग अपनी शिक्षा का इस्तेमाल नहीं करते
आपकी शिक्षा आपके किसी काम की नहीं होती अगर आप उसका इस्तेमाल अपने जीवन में नहीं करते हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार बुद्धि उन्हीं लोगों को मिलती है जो अपनी सीखी हुई चीजों को जीवन में इस्तेमाल करते हैं. उन लोगों के नहीं जो सिर्फ शिक्षा प्राप्त करते हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन लोगों से लड़ने वाले को जीवन भर पड़ता है पछताना, जीतकर भी नहीं मिलती खुशी
जिन लोगों में अनुशासन की कमी हो
शिक्षा प्राप्त करने के लिए अनुशासन और खुद पर नियंत्रण रखना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. अगर किसी व्यक्ति में इन चीजों की कमी है तो उसमें बुद्धि का विकास नहीं हो सकता है चाहे वह कितनी भी शिक्षा ग्रहण क्यों न कर लें.
बुरी संगत में रहने वाले लोगों को
आचार्य चाणक्य ने उन लोगों को चेतवनी दी है जो लोग अपना ज्यादातर समय गलत लोगों के बीच या फिर गलत संगति में बिताते हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं वे लोग जीवन में हमेशा ही गलत फैसले लेते हैं. इन गलत लोगों के साथ रहने वालों में भी बुद्धि का विकास नहीं हो पाता है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: अपने साथ बर्बादी लेकर आपके घर आते हैं ये लोग, बुलाने से पहले सौ बार सोचें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.