22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chanakya Niti: दोस्ती निभानी है तो चाणक्य की ये बातें जरूर जानो

Chanakya Niti: अगर आप चाहते हैं कि आपकी दोस्ती सच्ची, मजबूत और लंबे समय तक चले, तो चाणक्य की इन बातों को जरूर जानें और अपनाएं.

Chanakya Niti: जीवन में रिश्ते कई होते हैं, लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो खून का नहीं, दिल का होता है. मगर हर मुस्कुराता चेहरा और साथ चलता इंसान सच्चा दोस्त नहीं होता है. महान विद्वान चाणक्य ने दोस्ती को लेकर कई ऐसी बातें कही हैं, जो आज भी उतनी ही सच और उपयोगी हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी दोस्ती सच्ची, मजबूत और लंबे समय तक चले, तो चाणक्य की इन बातों को जरूर जानें और अपनाएं.

सच्चे दोस्त की पहचान करो

चाणक्य कहते थे कि सच्चा दोस्त वही होता है जो दुख और मुश्किल समय में साथ दे. सिर्फ हंसी-मजाक के समय साथ रहने वाला दोस्त, असली नहीं होता है. ऐसे दोस्त को पहचानो जो तुम्हारे भले की बात करे, भले ही सख्ती से क्यों न कहे.

स्वार्थी दोस्तों से दूर रहो

अगर कोई दोस्त सिर्फ अपने मतलब के लिए तुम्हारे साथ है, तो उससे दूरी बना लो. चाणक्य मानते थे कि स्वार्थी व्यक्ति भरोसे के लायक नहीं होता है. ऐसे लोग संकट में तुम्हारा साथ नहीं देंगे.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: पैसा आता है, मगर रुकता क्यों नहीं? चाणक्य की ये नीति खोल देगी राज

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: सोच बदलते ही बदल जाएगी तकदीर, चाणक्य नीति में छुपा है राज

दोस्त की सलाह को समझदारी से सुनो

अच्छा दोस्त वो होता है जो सही सलाह दे, न कि सिर्फ हां में हां मिलाए. चाणक्य कहते हैं कि जो दोस्त गलत में भी तुम्हारा साथ दे, वो तुम्हारा असली भला नहीं चाहता. ऐसे में दोस्त की बातों पर सोच-समझकर ही भरोसा करो.

दोस्ती में ईमानदारी जरूरी है

चाणक्य के अनुसार दोस्ती की नींव भरोसे और ईमानदारी पर होती है. अगर किसी रिश्ते में झूठ और धोखा है, तो वह ज्यादा दिन नहीं टिकता. दोस्ती में मन साफ और इरादे नेक होने चाहिए.

दोस्त की परीक्षा बुरे वक्त में होती है

चाणक्य कहते हैं कि अच्छे समय में सब साथ होते हैं, पर सच्चा दोस्त वही होता है जो कठिन समय में तुम्हारे साथ खड़ा रहे. इसलिए जब भी कोई मुसीबत आए, तब समझो कि तुम्हारा असली दोस्त कौन है. वही रिश्ता सबसे मजबूत होता है.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: दोस्ती में छिपा दुश्मन, जानें चाणक्य से छिपे दुश्मनों की पहचान

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: जब आता है बुरा वक्त, तब सामने आती है रिश्तों की असली पहचान

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
A lifestyle writer currently interning with Prabhat Khabar. Love writing stories that reflect real life from wellness and self-care to fashion everyday experiences.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel