Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य, जिन्हें कौटिल्य या विष्णुगुप्त के नाम से भी जाना जाता है. भारत के प्राचीनतम और सबसे प्रभावशाली विद्वानों में से एक थे. वे न केवल एक महान अर्थशास्त्री, शिक्षक और कूटनीतिज्ञ थे, बल्कि उन्होंने ‘चाणक्य नीति’ नामक ग्रंथ के माध्यम से जीवन के हर पहलू को सरल, सटीक और प्रभावशाली तरीके से समझाया है. अपनी नीतियों में आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी बातों का भी जिक्र किया है जिनका अगर आप ख्याल रखते हैं तो जीवन में किसी भी इंसान में आपकी बेइज्जती करने की ताकत नहीं होती है और ना ही हिम्मत. जब आप इन बातों का ख्याल रखते हैं तो आप चाहे कहीं भी क्यों न चले जाएं आपको इज्जत जरूर मिलती है. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
खुद भी करें दूसरों का सम्मान
अगर आप चाहते हैं कि सभी आपकी इज्जत करें और आपको एक सम्मान भरी नजरों से देखे तो आपको खुद को दूसरों से इज्जत से पेश आना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको इज्जत तो मिलती ही है बल्कि समय के साथ यह और भी ज्यादा बढ़ती चली जाती है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: सामने वाला आपकी बार-बार कर रहा है बेइज्जती? इस तरह हमेशा के लिए बंद कर दें उसका मुंह
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: शिक्षा भी इन लोगों को नहीं बना सकती बुद्धिमान, आखिर चाणक्य ने क्यों कही यह बात?
विनम्रता से आएं पेश
अगर आप चाहते हैं की सभी आपकी इज्जत करें तो इसके लिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप सभी के साथ विनम्रता से पेश आएं. जब आप विनम्र रहते हैं तो इससे आपका पॉजिटिव साइड लोगों को दिखाई देता है. जब आप ऐसा करते हैं तो आप विवादों से खुद को दूर रखते हैं और दूसरों से आपकी दुश्मनी भी नहीं होती है. जो लोग विनम्र होते हैं सभी उनकी तारीफ करते हैं.
बिन बुलाए न जाएं किसी के घर
आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको कभी भी उस घर नहीं जाना चाहिए जहां आपको बुलाया न गया हो या फिर आमंत्रित न किया गया हो. अगर आप बिना बुलाये किसी के घर जाते हैं तो आपकी इज्जत धीरे-धीरे घटती चली जाती है. यह एक मुख्य कारण है कि जबतक आपको सामने से न बुलाया जाए तो न आपको किसी के घर जाना चाहिए और न ही वहां ठहरना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन चीजों की वजह से दुनिया के सामने झुक जाता है आपका सिर, हर कदम पर होती है बेइज्जती
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.