22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chanakya Niti: जीवन में क्या त्याग करना चाहिए? चाणक्य नीति में है इस बात का जवाब 

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की बुद्धि और विद्वता के बारे में लोग आज भी चर्चा करते हैं. आचार्य चाणक्य की पकड़ राजनीति के साथ अन्य विषयों के ऊपर भी थी. आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में त्याग के महत्व को बताया है. जीवन में कुछ चीजों का त्याग कर देना अच्छा होता है.

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य एक कुशल रणनीतिकार और राजनयिक थे. आचार्य चाणक्य की बुद्धि और विद्वता की चर्चा आज भी लोग करते हैं. अपनी बुद्धिमानी से ही आचार्य चाणक्य ने शक्तिशाली साम्राज्य की स्थापना करने में अहम भूमिका निभाई थी. आचार्य चाणक्य की पकड़ राजनीति के साथ अन्य विषयों के ऊपर भी थी. इस बात का पता चाणक्य नीति से चलता है. चाणक्य नीति में कई विषयों के ऊपर चर्चा की गई है. चाणक्य नीति के चौथे अध्याय में त्याग के बारे में कहा गया है. चाणक्य नीति के अनुसार,

त्यजेद्धर्म दयाहीनं विद्याहीनं गुरुं त्यजेत्। 

त्यजेत्क्रोधमुखी भार्या निःस्नेहान्बान्धवांस्यजेत्॥

  • इस श्लोक के अनुसार, अगर धर्म में दया नहीं है और जिस गुरु के पास विद्या नहीं है ऐसे लोगों का त्याग करना उचित है. इस श्लोक में आगे कहा गया है क्रोधी स्त्री और सगे-संबंधी जो स्नेह रहित हैं उनका भी त्याग कर देना चाहिए. 
  • आचार्य चाणक्य ने त्याग के महत्व को समझाया है. हमारे जीवन में कुछ चीजों को त्याग देने में ही भलाई होती है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो ये आपको ही नुकसान देता है और इससे कोई लाभ भी नहीं मिल पाता है. चाणक्य नीति में विद्या के महत्व के ऊपर जोर दिया गया है और गुरु की भूमिका के बारे में कहा गया है कि जिस शिक्षक के पास विद्या नहीं ऐसे शिक्षक को छोड़ देना चाहिए नहीं तो व्यक्ति को हानि होती है. 

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: अगर हैं आपमें ये 4 खूबियां, तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता

यह भी पढ़ेंChanakya Niti: जीवन में बढ़ना है आगे तो थाम लें इन लोगों का साथ, पूरे परिवार का भी हो जाएगा भला

  • चाणक्य नीति के मुताबिक क्रोध से दूर रहना चाहिए. गुस्सा इंसान को बर्बाद कर देता है और जीवन से सुख-शांति को कम कर देता है. किसी भी व्यक्ति के गुणों से लोग उसकी इज्जत करते हैं. 
  • किसी भी व्यक्ति के जीवन में सगे-संबंधियों का अहम स्थान होता है. अगर आपके संबंधी आपसे प्रेम नहीं रखते तो आचार्य चाणक्य के अनुसार इन लोगों का साथ आपके लिए भला नहीं है. ऐसे लोगों से दूरी रखना ही सही है.

यह भी पढ़ें Chanakya Niti: पत्नी के इन गुणों से घर में आती है समृद्धि, वैवाहिक जीवन रहता है सुखी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel