26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chanakya Niti: पढ़ाई में सफल होना चाहते हैं? तो इन आदतों से बचकर रहें

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को प्राचीन भारत के विद्वान के तौर पर आज भी याद किया जाता है. उनके द्वारा दी गई नीति आज के समय में भी प्रासंगिक है. आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में छात्रों को कुछ आदतों का त्याग करने के बारे में बताया है.

Chanakya Niti: लाइफ में सफलता हासिल करने के लिए छात्र जीवन में मेहनत करने की जरूरत पड़ती है. छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए कुछ चीजों का त्याग करने की सलाह और कुछ बातों का ध्यान देना पड़ता है. इस बारे में चाणक्य नीति में भी आचार्य चाणक्य ने बताया है. आचार्य चाणक्य को प्राचीन भारत के विद्वान के तौर पर आज भी याद किया जाता है. उनके द्वारा दी गई नीति आज के समय में भी प्रासंगिक है. आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी बातों के बारे में बताया है जिससे विद्यार्थी को करने से बचना चाहिए तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से. 

लालच और गुस्सा

आचार्य चाणक्य के अनुसार, विद्यार्थी को लालच से दूर रहना चाहिए. लालच व्यक्ति को गलत रास्ते पर ले जाता है और छात्र जीवन में लक्ष्य से दूर कर देता है. जीवन में ईमानदारी से काम करना चाहिए. पढ़ाई करने वाले लोगों को क्रोध भी नहीं करना चाहिए. गुस्सा सोचने की शक्ति को कम कर देता है और रिश्तों को खराब कर देता है. विद्यार्थी का स्वभाव शांत होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: हर दिन खुद से पूछिए ये सवाल, जो हर बुद्धिमान पूछता है, बदल जाएगा आपका जीवन

स्वाद और अधिक साज सज्जा

चाणक्य नीति के मुताबिक छात्र को अधिक तली भुनी चीजों से बचना चाहिए नहीं तो इसका असर सेहत पर पड़ता है. सिंपल और संतुलित खाने का सेवन करना चाहिए. पढ़ने के लिए ध्यान लगाना जरूरी है. आचार्य चाणक्य ने विद्यार्थी को दिखावा और अधिक साज सज्जा करने से बचने कि सलाह दी है. 

अधिक नींद और मनोरंजन

आचार्य चाणक्य ने अधिक नींद को त्याग करने को बताया है. ज्यादा सोने से बच्चा आलसी होता है और ये समय को भी बर्बाद करता है. नींद सेहत के लिए जरूरी है पर अधिक सोने की आदत से बचना चाहिए. ज्यादा मनोरंजन भी पढ़ाई में बाधा डालती है इसलिए इससे भी दूर रहना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: अगर हैं आपमें ये 4 खूबियां, तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel