Chanakya Niti: जिंदगी की दौड़ में एक पुरुष का किसी महिला मित्र के प्रति आकर्षण और लगाव होना स्वाभाविक है. धीरे धीरे यही चीज प्यार में बदल जाती है. लेकिन प्यार हमेशा बरकारार रहे यह हर किसी के नसीब में नहीं होता है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण उस लड़के का स्वाभाव होता है. जब प्यार टूट जाता है तो वह सोच पड़ जाता है कि उनका क्या कसूर था. चाणक्य नीति में किन लोगों लड़कों को जल्दी धोखा मिलता उनके बारे में विस्तार से बताया गया है. आइए जानते हैं चाणक्य के अनुसार कौन से पुरुष इस श्रेणी में आते हैं.
जरूरत से ज्यादा भावुक लड़के
चाणक्य के अनुसार जो पुरुष अत्यधिक भावुक होते हैं उन्हें लड़कियां बहुत जल्दी छोड़ जाती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे लोग रिश्तों में संतुलन नहीं बना पाते हैं. भावनाओं में बहकर निर्णय लेने वाले लड़कों को अक्सर धोखा मिलता है.
आत्मविश्वास की कमी वाले पुरुष
जो लड़के खुद पर भरोसा नहीं रखते और हर चीज में खुद को कमतर आंकते हैं, ऐसे पुरुषों को भी जल्दी धोखा मिलता है. चाणक्य ने कहा है कि जिनका कॉन्फिडेंस लॉ रहता है वह अपने पार्टनर को हमेशा असुरक्षित महसूस कराते हैं. धीरे-धीरे वह अपना आकर्षण खो देते हैं. ऐसे में संभव है कि लड़की का किसी और की ओर आकर्षित हो जाए.
जरूरत से ज्यादा समर्पित लड़के
हर बात में “हां” कहना, अपनी पसंद-नापसंद को कुर्बान कर देना, और खुद को पूरी तरह से सामने वाले में समर्पित कर देना, यह प्रेम नहीं बल्कि अंधभक्ति है. चाणक्य नीति में कहा गया है कि किसी भी चीज की अति नुकसान देह होता है. यह बात इसमें लागू होती है. चाणक्य के अनुसार जो लड़के खुद की पहचान खो देते हैं, वे अक्सर नजरअंदाज किए जाते हैं.
अत्यधिक दिखावा करने वाले लड़के
चाणक्य नीति कहती है कि जो पुरुष झूठा दिखावा करते हैं, चाहे वह धन का हो या अपनी गुणों का हो. उनका असली चेहरा सामने आने पर विश्वास टूट जाता है और लड़की उन्हें छोड़ सकती है.
आलसी और गैर-जिम्मेदार लड़के
चाणक्य के अनुसार जो लड़के जीवन में कोई लक्ष्य नहीं रखते और मेहनत से भागते हैं, उन्हें महिलाएं कभी गंभीरता से नहीं लेतीं. ऐसे पुरुषों के साथ महिलाएं भविष्य नहीं देख पातीं और उन्हें छोड़ देती हैं.
अत्यधिक संदेह करने वाले पुरुष
चाणक्य ने कहा है कि संदेह हर रिश्ते को खत्म कर देता है. जो लड़के अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी पर जरूरत से ज्यादा शक करते हैं, उनका रिश्ता जल्दी टूटता है. भरोसे की कमी किसी भी रिश्ते को कमजोर कर देता है.
स्त्रियों का अनादर करने वाले लड़के
जो पुरुष स्त्रियों का सम्मान नहीं करते, उन्हें नीचा दिखाते हैं या उनके विचारों को महत्व नहीं देते, ऐसे पुरुषों को महिलाएं ज्यादा देर बर्दाश्त नहीं करतीं. चाणक्य कहते हैं कि नारी का सम्मान करना ही सच्चा पुरुषार्थ है.
Also Read: Oats Idli Recipe: हेल्थ और टेस्ट का परफेक्ट कॉम्बो, जानें घर पर ओट्स इडली बनाने का सबसे आसान तरीका