Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य, जिन्हें कौटिल्य या विष्णुगुप्त के नाम से भी जाना जाता है. भारत के प्राचीनतम और सबसे प्रभावशाली विद्वानों में से एक थे. वे न केवल एक महान अर्थशास्त्री, शिक्षक और कूटनीतिज्ञ थे, बल्कि उन्होंने ‘चाणक्य नीति’ नामक ग्रंथ के माध्यम से जीवन के हर पहलू को सरल, सटीक और प्रभावशाली तरीके से समझाया है. अपनी चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने माता-पिता के लिए भी कुछ जरूरी बातें कही हैं. अपनी नीति में उन्होंने कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया है जिन्हें हर पैरेंट को अपने बच्चों को जरूर सिखाना चाहिए. जब कोई माता-पिता अपने बच्चों को ये चीजें नहीं सिखाता है तो वे ही अपने बच्चों के सबसे बड़े दुश्मन साबित होते हैं. तो चलिए इन बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
आलस का त्याग करना
हर माता-पिता की यह जिम्मेदारी होती है कि वे अपने बच्चों को आलस से दूर रहने की शिक्षा दें. ऐसा इसलिए है क्योंकि आलस को ही मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन बताया गया है. आचार्य चाणक्य का कहना है कि बच्चे आलस से दूर रहे इसके लिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि उनके माता-पिता खुद भी उनके सामने एक्टिव रहें. जब आप एक्टिव रहते हैं तो आपके बच्चे भी यही चीज सीखते हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: सामने वाला आपकी बार-बार कर रहा है बेइज्जती? इस तरह हमेशा के लिए बंद कर दें उसका मुंह
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: शिक्षा भी इन लोगों को नहीं बना सकती बुद्धिमान, आखिर चाणक्य ने क्यों कही यह बात?
विनम्रता के साथ सच्चाई का महत्व
आचार्य चाणक्य के अनुसार हर माता-पिता को बचपन में ही अपने बच्चों को सच्चाई के साथ विनम्रता की सीख देनी चाहिए. इस तरह की चीजें बच्चे बचपन में ही सही तरीके से सीख पाते हैं. जब आप अपने बच्चे को सच्ची और विनम्रता की सीख नहीं देते हैं तो उसका आने वाला समय काफी बुरे हालातों में बीतता है.
सभी की इज्जत करना
अगर आपके घर पर छोटे बच्चे हैं तो माता-पिता होने के नाते यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप उन्हें सभी की इज्जत करना सिखाएं. जब आप अपने बच्चे को दूसरों की इज्जत करना नहीं सिखाते हैं तो ऐसे में जीवन में आगे चलकर दुनिया के सामने उसकी भी काफी बेइज्जती होती है. जो दूसरों की इज्जत नहीं करते दुनिया के सामने उनकी और उनके परिवार की भी बेइज्जती होती है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन लोगों को पीठ पीछे सभी बुलाते हैं मूर्ख, कोई नहीं करता इज्जत
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.