Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य, जिन्हें कौटिल्य या विष्णुगुप्त के नाम से भी जाना जाता है. भारत के प्राचीनतम और सबसे प्रभावशाली विद्वानों में से एक थे. वे न केवल एक महान अर्थशास्त्री, शिक्षक और कूटनीतिज्ञ थे, बल्कि उन्होंने ‘चाणक्य नीति’ नामक ग्रंथ के माध्यम से जीवन के हर पहलू को सरल, सटीक और प्रभावशाली तरीके से समझाया है. आचार्य चाणक्य के अपनी नीतियों में कुछ ऐसे लोगों का जिक्र किया है जिनसे हर लड़की को जितनी हो सके दूरी बनाकर रखनी चाहिए. अगर कोई भी लड़की इन लोगों के सम्पर्क में रहती है तो उसका जीवन बर्बाद होना पूरी तरह से तय है. तो चलिए इन लोगों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
जो हावी होने की करते हैं कोशिश
आचार्य चाणक्य के अनुसार हर लड़की को उस तरह के लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए जो आप पर हावी होना चाहते हैं या फिर आपकी आजादी को छीनने में दिलचस्पी रखते हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं वे आपके जीवन को पूरी तरह से कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं. जब आप इस तरह के किसी भी इंसान के साथ रहती हैं तो आपके कॉन्फिडेंस का गिरना तय हो जाता है और देखते ही देखते आप अपनी पहचान भी खो देती हैं. जब एक लड़की इस तरह के लोगों के साथ रहती है तो वह जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाती है. यह एक मुख्य कारण है कि हर लड़की हो इनसे दूर रहने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: आपके पैसों और इज्जत की धज्जियां उड़ा देती हैं ये गलतियां, दुख में बीतेगा जीवन
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: शिक्षा भी इन लोगों को नहीं बना सकती बुद्धिमान, आखिर चाणक्य ने क्यों कही यह बात?
धोखेबाज झूठे लोगों से रहें दूर
हर एक लड़की को उस तरह के किसी भी इंसान से दूरी बनाकर रखनी चाहिए जो धोखा देते हैं या फिर झूठ बोलना पसंद करते हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं वे आपके दोस्त भी हो सकते हैं और रिश्तेदार भी. इस तरह के लोगों की खासियत होती है कि पहले ये मीठी बोली बोलकर आपको फंसा लेते और अंत में आपको धोखा दे देते हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं वे आपको इमोशनली और सोशली नुकसान पहुंचा सकते हैं.
स्वार्थी लोगों से रखनी चाहिए दूरी
आचार्य चाणक्य की अगर माने तो हर लड़की को ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए जिनका स्वभाव स्वार्थियों वाला होता है. इस तरह के जो लोग होते हैं वे अपने फायदे के लिए आपके साथ रिश्ता रखते हैं. ये लोग अपने किसी न किसी फायदे की वजह से ही आपके साथ रहते हैं और जब समस्या आती है तो ये सबसे पहले आपकी जिंदगी से गायब हो जाते हैं. इस तरह के लोगों के साथ रहने से आपका समय, पैसे और एनर्जी बर्बाद होती है.
चुगलखोरों से दूरी रखना जरूरी
चाणक्य नीति के अनुसार हर लड़की को चुगली करने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. इस तरह के जो लोग होते हैं उनपर गलती से भी भरोसा नहीं किया जा सकता है. इस तरह के जो लोग होते हैं वे दूसरों की निजी बातों को सबके सामने रख देते हैं और जमकर उनकी बुराई भी करते हैं. कई बार इन लोगों की वजह से गलतफहमियां भी होने लगती है और रिश्तों में कड़वाहट भी आने लगती है. इस तरह के लोगों की वजह से समाज में आपकी जमकर थू-थू होती है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: पत्नी के ये राज किसी के सामने गलती से भी न करें उजागर, नफरत करने लगेगी आपसे दुनिया
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.