Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य, जिन्हें कौटिल्य या विष्णुगुप्त के नाम से भी जाना जाता है. भारत के प्राचीनतम और सबसे प्रभावशाली विद्वानों में से एक थे. वे न केवल एक महान अर्थशास्त्री, शिक्षक और कूटनीतिज्ञ थे, बल्कि उन्होंने ‘चाणक्य नीति’ नामक ग्रंथ के माध्यम से जीवन के हर पहलू को सरल, सटीक और प्रभावशाली तरीके से समझाया है. अपनी इन्हीं नीतियों में आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी आदतों का भी जिक्र किया है जो अगर आपके जीवनसाथ में या फिर आपके पार्टनर में हों तो आपका जीवन बर्बाद होने से कोई भी बचा नहीं सकता है. ये कुछ ऐसी आदतें होती हैं जो आपको जीते-जी धरती पर ही नर्क का एहसास दिला सकती है. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
अगर कूट-कूटकर भरा हो अहंकार
आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर आपका पार्टनर अहंकारी है या फिर उसमें अहंकार की भावना भरी पड़ी है तो आपको जीवन में दुख और तकलीफ के अलावा और कुछ भी हाथ नहीं लगेगा. जब आपके पार्टनर में अहंकार की भावना होती है तो वह खुद के सामने दूसरों को कुछ भी नहीं समझता है और यह आदत आप दोनों के रिश्ते में कड़वाहट पैदा करती है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: आपके पैसों और इज्जत की धज्जियां उड़ा देती हैं ये गलतियां, दुख में बीतेगा जीवन
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: शिक्षा भी इन लोगों को नहीं बना सकती बुद्धिमान, आखिर चाणक्य ने क्यों कही यह बात?
स्वभाव से झगड़ालू
चाणक्य नीति के अनुसार अगर दोनों ही पार्टनर में किसी एक को भी लड़ाई करने की या फिर क्लेश करने की आदत होती है तो ऐसे में सामने वाले का जीवन बर्बाद होना तय है. जब आपका पार्टनर आपसे हर समय झगड़ता ही रहता है तो आपके जीवन से खुशियां खत्म हो जाती है और आपका जीवन नर्क बनकर रह जाता है.
हर वक्त शक करने की आदत
आचार्य चाणक्य के अनुसार जब दोनों में से कोई भी एक पार्टनर शकी स्वभाव का होता है तो ऐसे में रिश्ते का टूटना तय हो जाता है. शक करने की यह गंदी आदत आपके जीवन को बुरी तरह से बर्बाद कर सकती है. अगर आपका पार्टनर आप पर दिनभर शक करता रहता है तो आपको जीवन में कभी भी सुख और शांति नहीं मिल सकती है.
बिना सोचे खर्च करने की आदत
चाणक्य नीति के अनुसार अगर आपके पार्टनर में बिना सोचे-समझे पैसे खर्च करने की आदत है तो आपका जीवन कभी भी सुकून से नहीं कट सकता है. बिना सोचे-समझे पैसे खर्च करना एक काफी बुरी आदत है और अगर आपने इस आदत को समय रहते सुधारा नहीं तो जीवन में आगे चलकर आपको दूसरों के सामने हाथ फैलाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: पत्नी के ये राज किसी के सामने गलती से भी न करें उजागर, नफरत करने लगेगी आपसे दुनिया
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.