Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय के सबसे ज्ञानी व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता था. अपने जीवनकाल के दौरान इन्होंने कई तरह की नीतियों की रचना की जिन्हें बाद में हम सभी चाणक्य नीति के नाम से भी जानने लगे. अपनी नीतियों में चाणक्य ने कई तरह की बातों पर खुलकर चर्चा की है. आचार्य चाणक्य ने अपनी इन्हीं नीतियों में कुछ ऐसी गलतियों का भी जिक्र किया है जिसे हर इंसान को अपनी जवानी के दिनों में करने से बचना चाहिए। जब आप जवानी के दिनों में इन गलतियों को करते हैं तो इसका पछतावा आपको मरते समय तक रहता है. इन गलतियों को करने वाला जीवन में कभी भी खुश और सुकून से नहीं रह पाता है. तो चलिए इन गलतियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
कामों को टालना या फिर कामचोरी करने की आदत
आचार्य चाणक्य के अनुसार युवाओं को कभी भी जवानी के दिनों में कामचोरी नहीं करनी चाहिए और ही जिस काम को अभी किया जाना चाहिए उसे बाद के लिए टालना चाहिए. अगर किसी काम को अभी किया जा सकता है तो उसे अभी ही करके खत्म कर देना चाहिए. अगर आप कामों को बाद के लिए टालते हैं या फिर कामचोरी करते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है. अगर आप जवानी के दिनों में कामचोरी करते हैं या फिर समय का सही से इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ऐसे में आप जीवन में कभी भी अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन जगहों से भाग जाने वाला इंसान कहलाता है बुद्धिमान, सुखद जीवन जीने का मिलता है अवसर
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: अगर आपमें हैं ये गुण तो समाज आपको कहेगा मूर्ख, जल्दी सुधार
पढ़ाई-लिखाई से दूर भागना
चाणक्य नीति के अनुसार आपको अपनी जवानी के दिनों को अच्छी शिक्षा या फिर गुण सीखने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको पूरा जीवन दिक्कतों या फिर मुसीबतों के बीच बिताना पड़ सकता है. पढ़ाई-लिखाई से दूर भागने की आपकी यह बुरी आदत आपको जीवनभर सुकून से रहने नहीं देगी.
फिजिकल और मेंटल हेल्थ का ख्याल न रखना
आचार्य चाणक्य ने बताया है कि आपको कभी भी जवानी के दिनों में अपने फिजिकल और मेंटल हेल्थ को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. जब आप अपने सेहत को नजरअंदाज करते हैं तो जीवन में आगे चलकर आपको कई तरह की गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: शिक्षा भी इन लोगों को नहीं बना सकती बुद्धिमान, आखिर चाणक्य ने क्यों कही यह बात?
पैसों की बचत न करना
चाणक्य नीति के अनुसार अगर आप अपने जवानी के दिनों में पैसों की बचत नहीं करते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलतियों में से एक हो सकती है. अगर आप कमा रहे हैं और बेतहाशा पैसे उड़ाए जा रहे हैं तो ऐसे में बुढ़ापे के समय आपको आर्थिक समस्याओं का सामना जरूर करना पड़ेगा.
गलत लोगों के साथ उठना-बैठना
चाणक्य नीति के अनुसार जब आप जवान होते हैं तो इसी समय आपको गलत संगति से बचे रहने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. जब आप अपने जवानी के दिनों को गलत लोगों या फिर संगति के बीच बिताते हैं तो ऐसे में आप जीवन में कभी भी तरक्की नहीं कर पाते हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: ऐसी स्त्री से विवाह करना मतलब मुसीबतों के बीच जीवन बिताना, जानें क्या है चाणक्य का कहना
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.