21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chanakya Niti: अगर आप भी बनना चाहते है अमीर तो इन जगहों से रहें दूर,मिलेगी तरक्की

Chanakya Niti: चाणक्य ने अपनी नीतियों में समाज में प्रतिष्ठा, धन और तरक्की हासिल करने के लिए सही निर्णय लेने और सही स्थान का चयन करने की महत्वपूर्णता पर जोर दिया है.

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य जिन्हें कौटिल्य या विष्णुगुप्त के नाम से भी जाना जाता है. मौर्य साम्राज्य के प्रमुख विचारक, अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ थे. उनके द्वारा निर्धारित नीतियां आज भी जीवन के विभिन्न पहलुओं में मार्गदर्शक बनी हुई हैं. चाणक्य का जीवन दर्शन यह सिखाता है कि सफलता और समृद्धि पाने के लिए सही निर्णय लेना और सही स्थान पर निवास करना बेहद महत्वपूर्ण है. चाणक्य के अनुसार कई बार गरीबी या असफलता का कारण व्यक्ति का निवास स्थान भी हो सकता है.उन्होंने उन स्थानों से दूर रहने की सलाह दी है जहां जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं और संसाधन न हों.

  • चाणक्य का मानना था कि ऐसे स्थान जहां कोई व्यवसायिक गतिविधियां न हों वहां रहकर सफलता प्राप्त करना कठिन हो सकता है. ऐसे स्थानों पर रहने से व्यक्ति का जीवन गरीबी और निर्धनता में ही बीतता है.
  • चाणक्य के अनुसार, ऐसे स्थान जहां विद्वान, विशेषकर वेदों के ज्ञाता ब्राह्मण न हों वहां निवास करना भी लाभकारी नहीं होता. ब्राह्मण समाज के धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के रक्षक होते हैं और उनके अभाव में वह स्थान उन्नति के लिए उपयुक्त नहीं हो सकता.
  • चाणक्य जल की महत्ता को भी समझते थे. वे कहते थे कि ऐसे स्थानों से बचना चाहिए जहां नदी, तालाब या अन्य जलस्रोत न हों क्योंकि जल जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है और इसकी कमी से विकास में रुकावट आ सकती है.
  • चाणक्य के अनुसार, चिकित्सा सुविधाओं का होना बेहद महत्वपूर्ण है. अगर किसी स्थान पर चिकित्सक या वैद्य की सुविधा न हो तो वहां निवास करना खतरनाक हो सकता है. किसी भी स्वास्थ्य समस्या, दुर्घटना या बीमारी के लिए चिकित्सा सेवा की आवश्यकता होती है.

यह भी पढ़ें : Chanakya Niti : खुलकर जियें, चाहे लोग बुरा कहें- चाणक्य के अनमोल विचार पढ़िये

यह भी पढ़ें : Chanakya Niti : जीवन में है काफी उदास, रोजाना पढ़ें चाणक्य की ये 10 नीतियों को

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel