22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chandra Grahan Ke Totke: चंद्र ग्रहण के दौरान करें ये टोटके, नहीं पड़ेगा ग्रहण का बुरा प्रभाव, बदलेगा भाग्य, होगा धन लाभ

Chandra Grahan Ke Totke Upay: इस बार 26 मई, बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लग रहा है. हिंदू धर्म में इसे लेकर काफी मान्यताएं हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चंद्र ग्रहण के दौरान कई ऐसे उपाय हैं जिसे करने से आर्थिक तंगी दूर होती है, साथ ही साथ कर्जों से मुक्ति मिलती है व घर में सुख-समृद्धि, धन-लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में आइए देखते हैं चंद्र ग्रहण के कुछ उपाय व टोटके...

Chandra Grahan Ke Totke Upay: इस बार 26 मई, बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लग रहा है. हिंदू धर्म में इसे लेकर काफी मान्यताएं हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चंद्र ग्रहण के दौरान कई ऐसे उपाय हैं जिसे करने से आर्थिक तंगी दूर होती है, साथ ही साथ कर्जों से मुक्ति मिलती है व घर में सुख-समृद्धि, धन-लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में आइए देखते हैं चंद्र ग्रहण के कुछ उपाय व टोटके…

मंदिर में रखें अपने बंद किस्मत का ताला: ऐसी मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दिन एक ताला चंद्रमा की छाया में रख देनी चाहिए. जिसे अगली सुबह उठाकर बह किसी मंदिर में रखा आना चाहिए. ऐसा करने से बंद किस्मत का ताला खुलता है. आर्थिक तंगी भाग्य तरक्की की ओर अग्रसर होता है.

चांदी के टुकड़ा से भरें अपनी तिजोरी: चंद्र ग्रहण से पहले एक चांदी का टुकड़ा लेना चाहिए और उसे एक कंटेनर में डालकर ऊपर से कच्चा दूध व गंगाजल मिला देना चाहिए. अब इसे चंद्र ग्रहण लगते ही चंद्रमा की छाया में रख देना चाहिए. जिसे अगली सुबह उठाकर अपनी तिजोरी या फिर वैसी जगह जहां धन रखते हैं, रख देना चाहिए. ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती.

चमेली के तेल का दीपक और गोमती चक्र से खोलें तरक्की का मार्ग: चंद्र ग्रहण से पहले नहा कर सफेद रंग का वस्त्र पहन लें. फिर उत्तर दिशा में एक आसन बिछाकर बैठ जाएं. अब चमेली के तेल का एक दीपक जलाएं. अपने बाए हाथ में पांच गोमती चक्र लें और दाहिने हाथ में रुद्राक्ष की माला. फिर 54 बार ‘ऊं कीली कीली स्‍वाहा’ मंत्र का जाप करें.

Also Read: Chandra Grahan 2021 Date, India Timings Live Updates: अब कुछ ही देर में लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, ग्रहण काल में करें ये टोटके, बन जाएंगे सभी बिगड़े काम

जप पूरा करने के बाद गोमती चक्र एक डिब्बा में रख दें. ऊपर से उसमें पांच-पांच दाने हकीक और मूंगे के डाल दें. अब ‘ऊं कीली कीली स्‍वाहा’ मंत्र का फिर से जाप करें. एक और छोटा डब्बा लें और उसमें सिंदूर व दीपक के बुझने के बाद जो तेल बचा होगा, उसे भी उसी डिब्बे में डाल कर बंद कर दें. अब दोनों डिब्बों को अपने कार्य करने वाले स्थान पर रख दें. तरक्की का मार्ग खुलेगा.

Also Read: Chandra Grahan 2021, Rashifal, 26 May: बुध पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण, मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या होगा असर, देखें अपना आज का राशिफल, पंचांग

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel