23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोने के बाद सिकुड़ जाता है आपका कपड़ा? अपनाएं ये आसान तरीका, सालों तक दिखेगा नये जैसा

Clothes Washing Tips: अगर आपके कपड़े हर बार धोने के बाद सिकुड़ जाते हैं, तो यह लेख जरूर पढ़ें. जानिए कपड़े सिकुड़ने की असली वजह, किस तरह के फैब्रिक पर इसका ज्यादा असर होता है और कैसे आप घरेलू उपायों से सिकुड़े कपड़ों को फिर से पुराने जैसा बना सकते हैं.

Clothes Washing Tips: अगर आपकी पसंदीदा ड्रेस या शर्ट धोने के बाद सिकुड़ जाए, तो दिल टूटना स्वाभाविक है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि कपड़ा धोने के बाद आखिर वह सिकुड़ता क्यों है. हालांकि बहुतों को ये भी नहीं है कि जो कपड़़ा सिकुड़ गया है उसे भी ठीक किया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे

कैसे बनते हैं कपड़े?

सूती और लिनन जैसे रेशे पौधों से लिए जाते हैं. ये रेशे झुर्रीदार होते हैं और जब इन्हें खींचकर कताई की जाती है, तो ये चिकने धागों में बदल जाते हैं. पर इनमें ‘फाइबर मेमोरी’ होती है, जिससे वे नमी, गर्मी या मशीनी घर्षण के बाद फिर से सिकुड़ जाते हैं.

Also Read: Skin Care Tips: दही के साथ स्किन को दें नेचुरल निखार, आजमाएं ये फेस पैक

धोने से क्यों सिकुड़ते हैं कपड़े?

गर्म पानी और वॉशिंग मशीन की गति से रेशों के बीच के ‘हाइड्रोजन बॉन्ड’ टूट जाते हैं. ढीले बुने कपड़े ज्यादा सिकुड़ते हैं क्योंकि उनमें जगह ज्यादा होती है. वहीं सेल्यूलोज रेशे पानी सोखकर और भी ज्यादा लचीले हो जाते हैं.

क्या ठंडा पानी भी जिम्मेदार है?

अब सवाल उठता है कि क्या कपड़े के लिए ठंडा पानी भी जिम्मेदार है. इसका जवाब है- जी हां, ठंडा पानी भी रेशों को फुला सकता है. इसलिए इससे बचने के लिए ठंडा पानी से वस्त्र की धुलाई करें और वॉशिंग मशीन में जब डालें तो इसकी गति धीमी कर दें. इससे कपड़ा कम सिकुड़ेगा. खासकर सूती और रेयॉन फेब्रिक के मामले में.

ऊनी कपड़ों का क्या?

ऊन केराटिन प्रोटीन से बना होता है, और इसमें मौजूद ‘क्यूटिकल’ कोशिकाएं धोने पर आपस में उलझ जाती हैं. इसलिए ऊनी कपड़े सिकुड़कर मोटे और छोटे लगने लगते हैं.

सिंथेटिक कपड़े क्यों नहीं सिकुड़ते?

पॉलीस्टर और नायलॉन जैसे कपड़े पेट्रोलियम बेस्ड पॉलीमर से बने होते हैं. इनमें अंदरूनी संरचना इतनी मजबूत होती है कि ये सिकुड़ते नहीं हैं.

सिकुड़े कपड़े को फिर से कैसे फैलाएं?

सिकुड़े कपड़े को हल्के गुनगुने पानी में एक चम्मच बेबी शैंपू या हेयर कंडीशनर डालकर भिगोएं. फिर धीरे-धीरे उसे खींचें और रस्सी पर सुखाएं, इससे रेशे मुलायम होकर अपने पुराने आकार में आ जाते हैं.

Also Read: Rakhi Gift Ideas For Brother:इस बार भाई को दें ऐसे गिफ्ट्स,जो चेहरे पर ला दें मुस्कान

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel