Coconut Rabri Recipe: खाने के बाद एक मीठा ट्विस्ट हर किसी को पसंद आता है, और राबड़ी तो जैसे मिठास का ही दूसरा नाम है. आमतौर पर दूध से बनने वाली राबड़ी का स्वाद अब नारियल के साथ और भी बढ़ जाएगा. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नारियल राबड़ी की आसान और स्वादिष्ट रेसिपी, जो आपके खास दिनों को और भी खास बना देगी. इस रेसिपी को बनाने में समय भी कम लगता है और स्वाद ऐसा कि सबके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. तो देर किस बात की, आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है ये मजेदार नारियल राबड़ी.
सामग्री
- दूध (फुल क्रीम) – 1 लीटर
- नारियल (घिसा हुआ) -1/2 कप
- खोया – 1/2 कप
- चीनी – 2 कप
- काजू – 10-15
- इलायची (कटा हुआ) – 5
- बादाम और पिस्ता (कटा हुआ) – 15
- केसर -10 धागे
- गुलाब की पंखुड़ियां – गार्निश के लिए
विधि
काजू भिगोएं: एक छोटे बाउल में 10-15 काजू गर्म पानी में भिगोएं. इसे 15 मिनट के लिए अलग रख दें.
दूध उबालें: अब एक पैन में फुल क्रीम दूध डालें और गरम करें जब तक यह उबलने न लगे. जब दूध उबलने लगे, तो आंच कम कर दें और दूध को तब तक पकाएं जब तक यह अपनी मात्रा का 3/4 न हो जाए. ध्यान रखें कि दूध पैन में चिपके नहीं, इसलिए इसे बार-बार चलाते रहें.
केसर और खोया मिलाएं: अब दूध में केसर के धागे और खोया मिला दें. कुछ मिनट तक इसे चलाते रहें और पैन के किनारों पर जमी हुई चीजों को खुरचकर मिला लें. फिर गरम पानी में भिगोए हुए काजू को मिक्सर में पीसकर महीन पेस्ट बना लें.
चीनी और नारियल मिलाएं: अब दूध के मिश्रण में चीनी और घिसा हुआ नारियल डाल दें. इसे अच्छी तरह मिलाकर तब तक पकाएं जब तक दूध गाढ़ा न हो जाए. इसमें काजू का पेस्ट मिलाएं और कच्चापन जाने तक पकाएं.
इलायची मिलाएं: इसके बाद अब इसमें कुटी हुई इलायची डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. फिर पैन को आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
परोसें: आपकी स्वादिष्ट नारियल रबड़ी तैयार है. नारियल रबड़ी को परोसने वाले बाउल में डालें और गुलाब की पंखुड़ियों और कटे हुए नट्स से सजाकर परोसें और एन्जॉय करें.
ये भी पढ़ें: Ferrero Rocher Recipe: फेरेरो रोचर चॉकलेट बनाने की आसान विधि जानें, बच्चों की पसंदीदा चॉकलेट अब घर पर बनाएं
ये भी पढ़ें: Kesar Pista Phirni Recipe: इस तरीके से बनाएं मलाईदार स्वादिष्ट केसर पिस्ता फिरनी, डेजर्ट के लिए है खास