Confession Day Special : कन्फेशन डे, 19 फरवरी को मनाया जाता है और यह वेलेंटाइन वीक का अहम हिस्सा है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य अपने दिल की बात को खुलकर सामने रखना और अपनी फीलिंग्स को जाहिर करना है. लोग इस दिन अपने प्यार, पछतावे या किसी भी छुपी हुई बात को अपने पार्टनर से शेयर करते हैं. यह दिन न केवल रिश्तों को मजबूत करने का अवसर देता है, बल्कि मेंटल पीस पाने में भी मदद करता है, यहां शायरी दी गई हैं जो आप अपने पार्टनर को कन्फेशन डे पर दिल की बात कहने के लिए उपयोग कर सकते हैं:-

- तुमसे मिलने के बाद, हर खुशी मुझे मिल गई,
दिल की बात तुमसे कहने की, अब यह खुशी मिल गई
साथ चलें हम जिंदगी के रास्ते, हर मोड़ पर तुम हो,
बस तुम्हारे साथ रहते हुए, जीने की तमन्ना मिल गई
- राहों में तेरी, बिछाकर अपनी चुप्प,
ख़ामोशी की इस जिद को, आज तो तोड़ डालें
दिल की बात तुमसे कहकर, हर दर्द भूल जाएं,
अपने प्यार का इकरार अब तुमसे कर डालें
- चुपके-चुपके दिल में एक एहसास पलता रहा,
तुमसे मिलने का ख्वाब हर रोज़ मैं पलता रहा
आज हिम्मत जुटाकर तुमसे दिल की बात कह रहा हूँ,
क्या तुम मेरे दिल की आवाज़ को सुन पा रहे हो?
- नजरें तुम्हारी जब मिल जाएं मुझसे,
दिल की धड़कन तेज़ हो जाएं मुझसे
हर लम्हा इंतजार करता हूं तुम्हारा,
अब मैं तो बस तुमसे एक बात कह दूं
- अगर तुमसे कहूं दिल की बात, क्या तुम सुनोगे?
क्या तुम भी मेरी तरह प्यार में खो जाओगे?
मेरी खामोशियों को तुम समझ सको,
क्या तुम मेरे एहसासों को महसूस कर पाओगे?
- तेरे बिना जीना मुश्किल सा लगता है,
तू मेरी जिंदगी का हिस्सा सा लगता है
कभी तो खुलकर कह दूं तुझसे मैं,
तू ही तो मेरा प्यार सा लगता है
- दिल की बात कहने का यह मौका है,
आओ, इसे ज़रा खोने का तो मौका है
तुमसे अब सच्चा प्यार हो गया है,
इसे मैं तुमसे कहने का मौका है
- तुमसे मिलकर महसूस हुआ कुछ खास,
अब ये दिल चाहता है तुमसे कहे प्यार का एहसास
आज से पहले जो न कहा था मैंने,
अब तुमसे वो दिल की बात कह दूं
- तेरी आखों में जो प्यार छुपा है,
वो मेरे दिल की दुनिया का सपना सा है
आज दिल की बात कह दूं, जो महसूस करता हूं ,
क्या तुम मेरे इस प्यार को समझ पाओगे?
- चुपके से दिल में एक राज है,
जो तुमसे कहना है, वो अब जरूरी है
आज कन्फेशन डे पर तुमसे कह दूं,
कि तुमसे सच्चा प्यार करना अब जरूरी है
यह भी पढ़ें : Maha Shivratri Vrat Recipe : शिवरात्रि के दिन झट-पट बना सकते है साबूदाना बढ़ा, जानें विधि
यह भी पढ़ें : Anti Valentine Day 2025 : 18 फरवरी को मनाया जाता है फ्लर्ट डे, जानें कुछ इंटरेस्टिंग बातें
यह भी पढ़ें : Maha Shivaratri Get up Look : यहां से आईडीआ ले सकते है शिव रूप के लिए