21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dahi Puri Recipe: दही पूरी के चटपटे स्वाद का मजा लें घर पर, इस रेसिपी को करें फॉलो

Dahi Puri Recipe: अगर आप भी कुछ मजेदार और चटपटा खाने की सोच रहे हैं तो आप घर पर चाट की रेसिपी को जरूर ट्राई करें. गर्मी के दिनों में ठंडी दही से बनी ये दही पूरी खाने में बहुत ही जायकेदार है. इसको आप किसी खास मौके पर भी बना सकते हैं.

Dahi Puri Recipe: शाम में कुछ ठंडा और चटपटा खाने का मन कर रहा है तो आप घर पर बनाएं दही पूरी. गर्मी में दही का सेवन पेट के लिए लाभदायक है और ये चाट खट्टे मीठे का शानदार मेल है. तो आइए जानते हैं दही पूरी बनाने के बारे में.

दही पूरी बनाने की सामग्री (Ingredients for Dahi Puri)

  • गोलगप्पे की पूरी- 10-12
  • दही- आधा कप
  • आलू उबाला हुआ- 1- 2 
  • प्याज- 1 बारीक कटा हुआ
  • भुना जीरा पाउडर- 1 चम्मच
  • चाट मसाला- 1 छोटा चम्मच
  • इमली चटनी- आधा कप
  • हरी चटनी- 3-4 बड़े चम्मच
  • सेव
  • नमक- स्वादानुसार
  • काला नमक- चुटकी भर
  • हरा धनिया-  बारीक कटा हुआ

रेसिपी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Recipes Under 15 Minutes: ऑफिस जाने की जल्दी है, तो झटपट से रेडी करें ये रेसिपी, स्वाद से है भरपूर

दही पूरी बनाने की विधि ( Dahi Puri Recipe)

  • दही पूरी बनाने के लिए सबसे पहले आप उबले हुए आलू को छोटे टुकड़ों में काट लें. प्याज को भी बारीक काट लें.
  • अब गोलगप्पे की पूरी को प्लेट में सजा कर रखें. सभी पूरी में आप छेद कर दें. इसके अंदर थोड़े से आलू और प्याज को डाल दें. 
  • अब इसमें थोड़ा सा नमक छिड़क दें. अब इसके ऊपर हरी चटनी और इमली की मीठी चटनी को भी डाल दें.
  • इन दोनों चटनी को पहले से तैयार कर के रख लें. हरी चटनी के लिए आप धनिया, पुदीना और मिर्च को पीस लें और इसमें नींबू और नमक को डालें. इमली की चटनी को इमली और गुड़ से तैयार कर लें.
  • अब पूरी के ऊपर फेटा हुआ दही का दाल दें और ऊपर से भूना जीरा पाउडर, काला नमक और चाट मसाले को भी डाल दें. अब इसके ऊपर बारीक कटा धनिया और सेव को भी डाल दें. इसे जल्दी से सर्व कर दें और मजे से इसका लुफ्त उठाएं.

यह भी पढ़ें: Dahi Sandwich: अगर टाइम हो कम तो जल्दी से बनाएं दही सैंडविच, नोट करें बनाने की विधि 

यह भी पढ़ें: Sooji Laddu Recipe: कुछ मीठा और यूनिक खाने का है मन, तो शौक से बनाएं सूजी के लड्डू

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel