23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dark Circle Tips: आंखों के नीचे काले घेरे अब होंगे दूर, सुंदरता बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Dark Circle Tips: क्या आप भी डार्क सर्कल्स से परेशान है? तो इसे दूर करने के लिए सही उपाय का पालन करना बहुत जरूरी हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे, जो आपके बहुत काम आएंगी.

Dark Circle Tips: आजकल डार्क सर्कल्स यानी आंखों के नीचे काले धब्बे हो जाना एक आम समस्या बन चुकी है, जो चेहरे की सुंदरता को प्रभावित करता है. साथ ही सेहत पर भी गलत प्रभाव डालता है. डार्क सर्कल्स की समस्या अधिकतर लोगों को परेशान करती हैं. इसका मुख्य कारण नींद की कमी, ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल, तनाव और खान-पान है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में आपको आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स को कम करने के उपाय के बारे में बताने जा रहें हैं. ये घरेलू उपाय आपके बहुत काम आएगी. चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से. 

खीरे का उपयोग

खीरे में ऐसे तत्व होते हैं, जो आंखों के आसपास की त्वचा को शांत और ठंडा करता है. इसके लिए खीरे के टुकडें को 15 से 20 मिनट के लिए आंखों पर रखें. इससे आंखों की सूजन और काले दाग दोनों गायब होते हैं. 

Skin Care Tips: सनबर्न और टैनिंग से हैं परेशान? अपनाएं ये घरेलू उपाय, चेहरा दिखेगा तरोताजा

आइस पैक

बर्फ का एक पैक आंखों के नीचे की सूजन और जलन को कम करने में मदद करता है. इसके लिए बर्फ को मुलायम कपड़े में लपेटकर आंखों में रखें. इसके अलावा, ये ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है और डार्क सर्कल्स को भी कम करता है. 

नींद में सुधार 

आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए सबसे अच्छा  उपाय अच्छे तरीके से पूरी नींद लेना है. इसके अलावा, ये त्वचा को भी आराम देता है. 

विटामिन C

विटामिन C से भरपूर जैसे संतरा, नींबू और स्ट्रॉबेरी का सेवन करने से डार्क सर्कल्स कम होते हैं. इसके अलावा, विटामिन C चेहरे की रंगत को निखारता है और त्वचा सेल्स को सही रखता है. 

गुलाब जल का उपयोग 

गुलाब जल आंख को ठंडा रखता है. इसमें मौजूद  एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करता है. इसके लिए गुलाब जल को आंखों के नीचे रुई से लगाएं और 10 से 15 मिनट तक छोड़ दें. इससे डार्क सर्कल्स कम होते हैं.  साथ ही ये आंखों को ताजगी से भी भर देता है.

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: गर्मी में चेहरे की चिपचिपाहट का पक्का इलाज, अपनाएं ये कूल टिप्स, स्किन रहेगी फ्रेश 

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel