22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhan Prapti Ke Upay: इस दिशा में रखें तिजोरी, होगी पैसों की बारिश

Dhan Prapti Ke Upay : तो चलिए जानते हैं तिजोरी रखने के कुछ खास वास्तु उपाय जो आपके घर को धन और समृद्धि से भर देंगे.

Dhan Prapti Ke Upay: हर कोई चाहता है कि उसके घर में धन की देवी लक्ष्मी का वास हो और उसकी तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहे. वास्तु शास्त्र में तिजोरी रखने के लिए कुछ खास दिशा-निर्देश दिए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं. सही दिशा में तिजोरी रखने से न केवल घर में धन का प्रवाह बढ़ता है बल्कि यह आपके करियर और व्यापार में भी तरक्की का रास्ता खोल सकता है. तो चलिए जानते हैं तिजोरी रखने के कुछ खास वास्तु उपाय जो आपके घर को धन और समृद्धि से भर देंगे.

सही दिशा का चुनाव

वास्तु के अनुसार तिजोरी रखने के लिए सबसे उत्तम दिशा उत्तर मानी जाती है क्योंकि यह दिशा कुबेर देवता की दिशा है. जो धन के देवता माने जाते हैं. इस दिशा में तिजोरी रखने से घर में निरंतर धन का प्रवाह बना रहता है. इसके अलावा पूर्व दिशा और ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) भी तिजोरी रखने के लिए शुभ माने जाते हैं.

तिजोरी का मुख

तिजोरी को इस तरह रखना चाहिए कि उसका मुंह उत्तर, पूर्व या ईशान दिशा की ओर खुले. ऐसा करने से घर में धन का आगमन होता है और समृद्धि बढ़ती है.

अन्य महत्वपूर्ण बातें

  • खाली न रखें: तिजोरी को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए. इसमें कुछ पैसे या सोने-चांदी के आभूषण जरूर रखें.
  • स्वच्छता: तिजोरी और उसके आस-पास के क्षेत्र को हमेशा साफ और व्यवस्थित रखें. गंदगी और अव्यवस्था से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है.
  • अन्य वस्तुएं: तिजोरी में केवल धन और मूल्यवान वस्तुएं रखें. पुरानी बिलें या बेकार की चीजें रखने से धन की वृद्धि में रुकावट आ सकती है.
  • रंग: वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी का सबसे शुभ रंग सुनहरा होता है. आप तिजोरी के अंदरूनी हिस्से को लाल रंग से भी रंग सकते हैं जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

Also Read : Vastu Tips For Good Luck: इन 5 वास्तु टिप्स से बदलिए अपनी किस्मत, रातों-रात जीवन में आएगा बदलाव

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel