27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Diabetes Control : अगर आप भी करना चाहते हैं डायबिटीज कंट्राेल, खायें यह सब्जी

Diabetes Control : डायबिटीज में नियमित खाएं यह सब्जी. ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल और मिलेंगे कई फायदे.

Diabetes Control : डायबिटीज आज के बदलते दौर में एक बड़ी समस्या बन गई है. ऐसे में डायबिटीज में डाइट में हाई फाइबर वाली सब्जियां खानी चाहिए़. डायबिटीज में लौकी को सबसे बेहद उपयोगी सब्जी माना जाता है. इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, विटामिन सी समेत कई जरूरी विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते हैं. ऐसे में डायबिटीज में लौकी को बेहद उपयोगी सब्जी माना जाता है.

कम ग्लाइसेमिक खाद्य पदार्थ

मधुमेह रोगियों को ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले खाद्य पदार्थ खाने की सलाह दी जाती है. दरअसल, ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होने का मतलब है कि उस भोजन को खाने से शुगर जल्दी नहीं बढ़ेगी. नतीजतन, शरीर को नुकसान होने का खतरा कम हो जाएगा और आपको जानकर हैरानी होगी कि लौकी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स सिर्फ 15 होता है. यानि कि इस भोजन को खाने से शुगर बढ़ने का खतरा नहीं रहता है. इसलिए मधुमेह के रोगियों को अपने दैनिक आहार में कद्दू को अवश्य शामिल करना चाहिए.

Also Read : Side Effects of Papaya : अगर आपको भी पसंद है पपीता, तो हो जायें सावधान

फाइबर का भंडार

मधुमेह के रोगियों को उच्च फाइबर वाले खाद्य पदार्थ खाने की सलाह दी जाती है और ऐसा ही एक बेहद फायदेमंद फाइबर युक्त भोजन है लौकी. इसमें मौजूद फाइबर ब्लड शुगर को नहीं बढ़ाता है. फलस्वरूप शरीर स्वस्थ रहता है साथ ही इस सब्जी में एंटीऑक्सीडेंट का भंडार होता है. यह घटक सूजन को कम करने में मदद करता है.

कम हो जायेगा वजन

जब शरीर में वसा का वजन बढ़ जाता है तो मुश्किल होती है. इसके कारण कुछ गंभीर शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं. लेकिन अच्छी बात यह है कि फाइबर से भरपूर लौकी के नियमित सेवन से भूख कम लगती है और यह कहने की जरूरत नहीं है कि कम खाने से वजन कम होगा. इसलिए अगर आपका वजन अधिक है तो भी आपको नियमित रूप से कद्दू खाना चाहिए.

Also Read : Hair Care Tips: आपको अपने बालों को कितनी देर तक करना चाहिए शैम्पू ? जानें यहां

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel