27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dry Nail Polish Reuse: अब पुरानी नेल पॉलिश को फेंकने की जरूरत नहीं,इन तरीकों से करें इस्तेमाल

Dry Nail Polish Reuse: अब अगली बार जब आपकी नेल पॉलिश सूख जाए तो उसे बेकार न समझें.

Dry Nail Polish Reuse: क्या आप भी अपनी सूखी और पुरानी नेल पॉलिश को बेकार समझकर फेंक देती हैं तो अब ऐसा करने की जरूरत नहीं.आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकें बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी पुरानी नेल पॉलिश का इस्तेमाल फिर से कर सकती है. अक्सर ऐसा होता है कि महंगी नेल पॉलिश सूख जाती है और कई लोग परेशान हाे जाते है अब ऐसे लोगाें की परेशानियां मिनटों में दूर हो जाएगी.

मेकअप में कर सकते हैं इस्तेमाल

सूखी और पुरानी नेल पॉलिश को मेकअप में दोबार इस्तेमाल किया जा सकता है बशर्ते कि वह एक्सपायर्ड न हो. आप नेल पॉलिश थिनर का इस्तेमाल करके इसे पतला कर सकती हैं. बोतल में थिनर डालकर अच्छे से शेक करें फिर एक बर्तन में निकालकर उसका गाढ़ापन चेक करें और फिर इसका उपयोग करें. अगर थिनर नहीं है तो आप गर्म पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

फर्नीचर की सफाई

सूखी नेल पॉलिश का इस्तेमाल आप अपने घर के फर्नीचर की सफाई के लिए भी कर सकती हैं. इसके लिए नेल पॉलिश में व्हाइट विनेगर मिलाएं फिर एक साफ कपड़े या स्क्रबर को इस मिश्रण में डुबाकर फर्नीचर को रगड़े. इससे फर्नीचर पर जमी गंदगी हट जाएगी और चमक भी आ जाएगी.

खिलौनों की सफाई होती है आसानी से

रबड़ से बने खिलौनों को भी आप सूखी नेल पॉलिश से साफ कर सकती हैं. इसके लिए नेल पॉलिश को गर्म पानी में मिलाकर एक साफ कपड़े से खिलौनों को रगड़े. इससे खिलौने की गंदगी हट जाएगी और वह चमकदार दिखने लगेगा.
सूखी नेल पॉलिश से आप पेंटिंग भी कर सकती है. यह आपकी कला को एक नया और चमकदार लुक देगा.

Also Read : Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना

Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel