26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dry Skin Tips: अगर आपका भी है ड्राई स्किन ताे इन चाीजों को करे दें अलविदा

Dry Skin Tips: आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको किन चीजों का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना चाहिए.

Dry Skin Tips: ड्राई स्किन वाले लोग कई बार ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनकी स्किन और भी रूखी हो जाती है. गलत स्किनकेयर के कारण ही उनके चेहरे पर झुर्रियां जल्दी आ जाती हैं. इसलिए स्किन की देखभाल के लिए बहुत जरूरी है कि आप अपने चेहरे पर गलत चीजों का इस्तेमाल न करें. कुछ चीजें आपकी स्किन के लिए बहुत हानिकारक हो सकती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको किन चीजों का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना चाहिए.

  • गरम पानी : अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको गरम पानी से अपने चेहरे को कभी नहीं धोना चाहिए. इससे आपकी स्किन की प्राकृतिक नमी कम हो जाती है जिससे स्किन और भी सूखी और खुश्क हो जाती है. इसके अलावा गर्म पानी त्वचा की प्राकृतिक लिपिड बैरियर को भी नुकसान पहुंचा सकता है. जिससे त्वचा और भी ड्राई हो जाती है.
  • फेस स्क्रब : ड्राई स्किन वालों को फेस स्क्रब का उपयोग नहीं करना चाहिए. यह डेड स्किन को हटाने का काम करता है लेकिन साथ ही यह स्किन को रुखा और बेजान भी कर देता है जिससे स्किन पर दरारें पड़ सकती हैं और त्वचा और भी सूखी हो जाती है.
  • मुल्तानी मिट्टी : मुल्तानी मिट्टी एक नेचुरल क्लींजर है लेकिन ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए यह हानिकारक हो सकती है. इसके इस्तेमाल से त्वचा की प्राकृतिक नमी कम हो जाती है और स्किन सूखा हो जाता है. इसलिए ड्राई स्किन वालों को मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
  • फिटकरी : फिटकरी त्वचा की प्राकृतिक नमी को कम कर देती है और त्वचा को और भी सूखा बना देती है. जिससे त्वचा पर दरारें पड़ सकती हैं और त्वचा और भी सूखी हो जाती है. इसके अलावा फिटकरी त्वचा की प्राकृतिक लिपिड बैरियर को भी नुकसान पहुंचा सकती है.
  • पाउडर मेकअप : ड्राई स्किन वालों को पाउडर मेकअप का उपयोग करने से बचना चाहिए. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन और भी ड्राई लगने लगती है. इसके बजाय, क्रीम या लिक्विड मेकअप का उपयोग करें जो ड्राई स्किन वालों पर बेहतर सूट करता है.

इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी

Also Read : Rice water Benefits For Skin: चावल के पानी से स्किन को दें निखार, जानें बनाने का आसान तरीका

Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel