Earrings For Sawan: सावन के महीने में नेचर की खूबसूरती देखने बनती है और इस महीने में महिलाएं भी अपना श्रृंगार खास तरीके से करती हैं और हरी रंग की चूड़ियां और साड़ी पहनती हैं. अगर आप भी अपने लुक को सावन रेडी बनाना चाहती हैं और फैशनेबल और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो आप इयररिंग्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. इस महीने अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाएं इन ग्रीन रंग की इयररिंग्स को ट्राई कर सकते हैं.
कुंदन के इयररिंग्स

आप अगर थोड़ा ट्रेडिशनल लुक रखना चाहती हैं तो आप कुंदन इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं. ग्रीन कलर के ये इयररिंग्स सेट काफी सुंदर दिखते हैं. आप इसे लाइट या हेवी रख सकती हैं अपने आउटफिट के हिसाब से. हेवी इयररिंग्स आपके सिंपल लुक को भी कई गुना बढ़ा देगा.
यह भी पढ़ें- Recipe Ideas Curdled Milk: फेंकने की नहीं सोचें, फटे दूध से बनाएं कुछ डिलीशियस
यह भी पढ़ें- Saree Reuse Ideas: पुरानी साड़ियों का स्मार्ट इस्तेमाल, बनाएं कमाल की चीजें
एवरग्रीन झुमका

झुमका काफी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है और आप इसको साड़ी या कुर्ती के ऊपर ट्राई कर सकती हैं. आप अपने हिसाब से बड़े या छोटे झुमके को ट्राई करें.
टैसल इयररिंग्स

आजकल टैसल इयररिंग्स काफी पॉपुलर हैं और ये कई तरह में आती हैं. इसको आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहन सकती हैं और ये ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ भी अच्छी लगती हैं. इसके साथ आप हेयर स्टाइलिंग पर भी ध्यान दें और लुक को खूबसूरत बनाएं.
मीनाकारी इयररिंग्स

अपने लुक को एक कदम और आगे बढ़ाने के लिए मीनाकारी वर्क वाले इयररिंग्स को जरूर ट्राई करें. ये आपको एक एलिगेंट लुक देने में कारगर हैं.
यह भी पढ़ें- Hair Style for Summer: गर्मी के मौसम में आराम के साथ फैशन हो ऑन पॉइंट, ट्राई करें ये हेयर स्टाइल
यह भी पढ़ें- Saree for Wedding Function: शादी फंक्शन में गेटअप को लेकर हैं परेशान, यहां पर देखें लेटेस्ट ट्रेंड