23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Easy Mehndi Tricks For Beginners: नहीं आती मेहंदी लगाना,इन ट्रिक्स का अपना कर बन जाएंगी एक्सपर्ट

Easy Mehndi Tricks For Beginners : अगर आपको मेहंदी लगाना नहीं आता या डिजाइन बिगड़ जाती है तो इन सिंपल हैक्स को अपनाएं.

Easy Mehndi Tricks For Beginners: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें मेहंदी लगाना मुश्किल लगता है या फिर आपको भी लगता है कि बिना किसी की मदद के मेहंदी नहीं लगाई जा सकती है.हम आपके लिये लेकर आए हैं कुछ आसान और ट्रिकी मेहंदी टिप्स जिन्हें अपनाकर आप भी जल्द ही मेहंदी लगाने में एक्सपर्ट बन जाएंगी और सजा सकेंगी अपने हाथों को बेहतरीन डिजाइनों से.

  • मेहंदी को लगाने से पहले रखें ये तैयारी: मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छे से धो लें और किसी भी प्रकार की क्रीम या ऑयल न लगाएं. एक-दो घंटे पहले नींबू और शक्कर का हल्का मिश्रण लगाएं ताकि रंग गहरा चढ़े.
  • प्रैक्टिस शुरू करें बेसिक शेप्स से: फूल, पत्तियां, बेल और सर्कल जैसी सिंपल डिजाइनों से शुरुआत करें.पुराना रजिस्टर या पेपर लें और कोन से पहले ड्राइंग प्रैक्टिस करें.
  • सिर्फ एक हाथ पर डिजाइन चुनें जो आसान हो : शुरुआत में दोनों हाथों पर मेहंदी लगाने से बचें. पहले एक हाथ पर डिजाइन बनाये.
  • बैक हैंड मेहंदी से करें शुरुआत : हथेली की बजाय पीछे के हिस्से पर मेहंदी लगाना आसान होता है क्योंकि वो एक जगह टिक कर रहता है.
  • बेल या फूल वाली डिजाइन चुनें : पतली बेल, पत्तियां, डॉट्स, गोल टिक्की, चेन डिजाइन को बनाने का प्रयास करें.यह डिजाइन बनाना आसान होता है. ज्यादा बड़ी या ब्राइडल मेहंदी से शुरुआत न करें.
  • आईने के सामने बैठकर लगाएं : जब आप खुद के हाथों में मेहंदी लगा रही हैं तो आईने की मदद से एंगल बेहतर दिखता है. हाथ को सही रखने के लिए तकिये का सहारा लें.
  • टिशू या टूथपिक से तुरंत सुधारें :मेहंदी सूखने से पहले अगर कोई लाइन गड़बड़ हो जाए तो उसे पिन या टूथपिक से साफ करें ताकि पूरी मेहंदी ना फैल जायें.

Also Read : Latest Bridal Mehndi Design: हाथों में रचाएं साजन के नाम की मेहंदी,प्यार का दें खूबसूरत पैगाम

Also Read : Valentine’s Day 2025 Mehndi Designs: मेहंदी के जरिये अपने प्यार का करें इजहार,वेलेंटाइन डे पर ट्राई करें ये स्टाइल्स

Also Read : Valentine Day Mehndi Design: प्यार के मौसम में मेहंदी का यह खूबसूरत लुक आपके प्यार को और भी बना देगा खास

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel