24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Eye Health Tips : आंखों की समस्या से पाएं छुटकारा, अपनाएं 20-20-20 का रूल

Eye Health Tips : आंखें हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक हैं और इनकी देखभाल करना बेहद जरूरी है.

Eye Health Tips : हमारे जीवनशैली में हो रहे बदलावों का असर हमारी आंखों पर भी पड़ रहा है. आजकल की व्यस्त जिंदगी और डिजिटल उपकरणों का अत्यधिक उपयोग आंखों की समस्याओं को बढ़ा रहा है. आंखें हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक हैं और इनकी देखभाल करना बेहद जरूरी है. हालांकि हम अक्सर अपनी आंखों की सेहत की अनदेखी कर देते हैं जो बाद में बड़े नुकसान का कारण बन सकती है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान उपाय जो आपकी आंखों को स्वस्थ रखने में मदद करेंगे.

स्क्रीन टाइम करें कम

आजकल हमारे जीवन में गैजेट्स का इस्तेमाल काफी बढ़ चुका है. लगातार कंप्यूटर या फोन पर समय बिताने से आंखों में थकान और तनाव बढ़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप नियमित अंतराल पर अपनी आंखों को स्क्रीन से हटा कर आराम दें. जब आप कंप्यूटर या फोन का इस्तेमाल कर रहे हों तो अपनी पलकों को बीच-बीच में झपकाते रहें क्योंकि हम आमतौर पर लंबे समय तक स्क्रीन पर देखते रहते हैं और पलकें कम झपकते हैं जिससे आंखों पर दबाव पड़ता है.

Also Read : Dark Circle Remedies : डार्क सर्कल्स को कहें अलविदा, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

अच्छी नींद लें

आंखों की सेहत के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी है. रात को देर तक फोन का इस्तेमाल करने से नींद पूरी नहीं हो पाती है. जिससे आंखों में जलन और अन्य समस्याएं हो सकती हैं. कोशिश करें कि आप हर दिन 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद लें ताकि आपकी आंखों को भी पर्याप्त आराम मिल सके.

20-20-20 रूल अपनाएं

यदि आप लंबे समय तक कंप्यूटर पर काम करते हैं तो आपकी आंखों को आराम देने के लिए 20-20-20 रूल अपनाना बहुत फायदेमंद हो सकता है. इसके अनुसार हर 20 मिनट में एक बार स्क्रीन से अपनी नजरें हटा कर 20 फीट दूर किसी चीज को 20 सेकेंड तक देखें. यह सरल तरीका आपकी आंखों को राहत देने में मदद करेगा और थकान को कम करेगा.

Also Read :Eye Make up : फीका नहीं पड़ेगा काजल,एक जैसा रहेगा आईलाइनर,जानें कैसे

इनपुट : श्वेता वैद्य

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel