Fancy Stylish V Neck Blouse: हर लड़की चाहती है कि वह किसी भी पार्टी, फंक्शन या शादी में सबसे ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखे. ऐसे में अगर आप भी अपने लुक में कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो वी नेक ब्लाउज डिजाइन आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है.

वी नेक ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं और ये हर बॉडी टाइप को खूबसूरत और एलीगेंट लुक देते हैं.यह आपके लिये भी बेस्ट हो सकता है.

वी नेक डिजाइन आपके नेक और कॉलरबोन एरिया को हाईलाइट करता है जिससे लुक और भी अट्रैक्टिव हो जाता है.ये डिजाइन ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ पेयर किए जा सकते हैं. चाहे साड़ी हो, लहंगा या फिर स्टाइलिश स्कर्ट.

पफी, बेल या रफल स्लीव्स के साथ वी नेक ब्लाउज आजकल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. यह आपके पारंपरिक परिधान को एक मॉडर्न और ट्रेंडी टच देगा.

ब्लाउज के नेकलाइन और स्लीव्स पर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी आपके लुक को और भी रिच और फेस्टिव बनाएगी. आप जरी, गोटा पट्टी या रेशम के धागे की कढ़ाई वाले डिजाइन चुन सकती हैं.

Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का
Also Read : Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना
Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद