Fresh Coriander Recipes: हरा धनिया यह सिर्फ गार्निशिंग के लिए नहीं है बल्कि इसकी ताजा खुशबू और स्वाद किसी भी आम डिश को खास बना देता है. जब बात देसी जायके की आती है तो हरे धनिये के बिना बात ही नहीं बनती है. इसकी चटपटी महक और हल्का तीखापन खाने में एक अलग ही जान डाल देता है. अगर आप भी अपनी रोजमर्रा की रेसिपीज को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं तो हरा धनिया उनके लिये परफेक्ट है.

- तड़के वाली अरहर की दाल :दाल में ऊपर से डाली गई हरे धनिए की पत्तियां न सिर्फ रंग बढ़ाती हैं, बल्कि खुशबू से सबका मन मोह लेती हैं.

आलू टमाटर की सब्जी: इस सिंपल डिश में धनिया डालते ही आता है होटल जैसा टेस्ट आता है.

पाव भाजी:भाजी के ऊपर धनिया की गार्निश इसे और भी अपीलिंग और फ्लेवरफुल बना देती है.

चना मसाला :धनिया डालें और देखें कैसे छोले का स्वाद सीधे दिल में उतरता है.

दही भल्ला या भेलपुरी :खट्टी-मीठी चटनी में जब मिलता है हरा धनिया तो स्ट्रीट फूड बनता है लाजवाब.

Also Read : Ginger Chutney Recipe:सिर्फ 5 मिनट में बनाएं तीखी और टेस्टी अदरक की चटनी’
Also Read : Moringa Paratha Recipe: सहजन के पत्तों से बनाएं टेस्टी और हेल्दी पराठा,नोट करें रेसिपी
Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार
Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार