26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gardening Tips: इनडोर प्लांट की मदद से घर के लुक को करें चेंज, देखभाल करना भी है आसान

Gardening Tips: अगर आपको भी पौधे लगाने का शौक है मगर समय और जगह की कमी के कारण आप इसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आप इनडोर प्लांट लगा सकते हैं. इन पौधों से घर का लुक भी बढ़ेगा और इन पौधों की देखभाल में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी.

Gardening Tips: घर को डेकोरेट करने के लिए अगर कुछ आइडिया की तलाश कर रहे हैं तो सबसे बेहतर ऑप्शन है प्लांट को लगाना. प्लांट से घर सुंदर भी दिखता है और साथ ही आपका मन भी शांत रहता है. कुछ प्लांट ऐसे होते हैं जो घर के अंदर भी आप रख सकते हैं और ये लुक को और बेहतर बनाता है. 

इस पौधे को लगाएं आसानी से

एलोवेरा का इस्तेमाल हेल्थ और स्किन के लिए किया जाता है. एलोवेरा को कुछ घंटों की ही धूप की जरूरत पड़ती है तो आप इसे खिड़की के पास रख सकते हैं. इसे अच्छे से रखने के लिए आप समय पर पानी दें और सूखे पत्तों को हटाते रहें.

Gardening Tips
Gardening tips( ai generated image)

इस पौधे से मिलेगा यूनिक लुक

मनी प्लांट का वास्तु शास्त्र में काफी महत्व है और इसे घर में लगाना शुभ माना जाता है. इस पौधे की भी देखभाल आप आसानी से कर सकते हैं. इसमें पानी का ध्यान रखें और समय पर सूखे पत्ते की कटिंग करें.

Money Plant
Money plant

गार्डनिंग से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: मौसम का असर कहीं पौधों को कर न दे खराब, ये उपाय आएंगे काम

जेड का पौधा

जेड के पौधे को भी सुख समृद्धि के साथ जोड़ा जाता है. इस पौधे को पानी की कम जरूरत होती है. ज्यादा पानी डालने से ये खराब हो सकता है. इस पौधे को आप रूम में आसानी से रख सकता है.

Jade Plant
Jade plant ( ai generated image)

ये प्लांट है शुभ

अगर आप पौधे रखने की सोच रहे हैं तो आप लकी बैंबू से शुरुआत कर सकते हैं. इसे रखना सबसे आसान है और माना ये भी जाता है कि इसे घर में रखना शुभ माना जाता है. इसे आप पानी में कांच के बर्तन में डालकर रखें और कुछ दिनों में पानी को बदल दें.

Lucky Bamboo
Lucky bamboo plant( ai generated image)

आसानी से करें इस पौधे की देखभाल 

घर को डेकोरेट करने के लिए आप स्नेक प्लांट लगा सकते हैं. ये रूम के लुक को बढ़ाएगा और कम रोशनी में बढ़ भी जाता है. इसे भी आप घर पर रख सकते हैं. 

Snake Plant
Snake plant ( ai generated image)

यह भी पढ़ें: Tulsi Plant Summer Care Tips: गर्मियों में मुरझाई तुलसी को फिर से बनाएं हरा-भरा, इन आसान तरीकों का करें इस्तेमाल

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: तेज धूप में कहीं सूख न जाए शमी का पौधा, इन तरीकों से करें सही देखभाल

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel