26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gardening Tips: अब घर पर आसानी से मिलेगा ताजा टमाटर, गमले में पौधे उगाने के असरदार तरीके

Gardening Tips: टमाटर का इस्तेमाल भोजन को स्वादिष्ट बनाता है. इससे कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं. अगर आप बालकनी में या छत पर पौधे लगाने का शौक रखते हैं तो आप गार्डन में टमाटर को जरूर लगाएं.

Gardening Tips: खाना बनाने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है और टमाटर खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए एक जरूरी चीज है. मौसम बदलने के साथ टमाटर के दाम भी बढ़ जाते हैं. इस समस्या से बचने के लिए आप घर के गार्डन या बालकनी में टमाटर उगा सकते हैं. टमाटर के पौधे को आप आसानी से गमले में उगा सकते हैं बस इन टिप्स को फॉलो करें.

सही गमले और बीज 

टमाटर उगाने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी के बीज की जरूरत पड़ेगी. आप बीज से तैयार पौधे को भी लगा सकते हैं. टमाटर को आप मिट्टी के गमले में लगा सकते हैं और इसके साइज को थोड़ा बड़ा रखें. 

मिट्टी तैयार करें

पौधे के लिए मिट्टी सबसे जरूरी है. अच्छी मिट्टी का इस्तेमाल पौधे को बढ़ने में मदद करता है और फल की मात्रा भी अधिक होती है. मिट्टी का चुनाव सही से करें. मिट्टी से आसानी से पानी निकल जाए. इसमें आप वर्मी कम्पोस्ट और गोबर को मिक्स कर के एक मिश्रण तैयार करें. मिट्टी को तैयार करने के बाद इसे गमले में डालें. अब मिट्टी को थोड़ा सा खोद कर इसमें टमाटर के बीज या छोटे पौधे को डालें. बीज डालने के बाद मिट्टी से ढक दें और फिर ऊपर से पानी डालें. इस बात का खास ध्यान दें कि पानी गमले से आसानी से निकल रहा है. अगर पानी निकलने में दिक्कत है तो इसे ठीक करें नहीं तो जड़ गल जाएगा.

गार्डनिंग से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Gardening Mistakes to Avoid: बालकनी में नहीं बढ़ रहे पौधे? ये गलतियां हो सकती हैं जिम्मेदार

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: बालकनी और गार्डन को बनाएं खूबसूरत, इन क्लाइंबर प्लांट्स से सजाएं

धूप में रखें

टमाटर के पौधे को धूप में रखना चाहिए. पौधे को ऐसी जगह पर रखें जहां पर ठीक तरीके से धूप आती हो. पौधे को ग्रोथ के लिए धूप के साथ पानी की भी जरूरत पड़ती है. नियमित रूप से पौधे में पानी डालें मगर ज्यादा पानी नहीं डालें. अधिक पानी डालना पौधे को नुकसान पहुंचाता है. 

बढ़ते पौधे को सपोर्ट

टमाटर के पौधे को अगर गमले में लगा रहे हैं तो सपोर्ट दें. बढ़ते पौधों को आप लकड़ी का सहारा दें ताकि पौधा गिरे नहीं.

इस बात का रखें ध्यान

पौधे में अगर कीड़े लग रहे हैं तो आप कीटनाशक का इस्तेमाल करें. आप नीम से बने कीटनाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं. समय समय पर सूखी पत्तियों को भी हटाते रहें. मिट्टी को उपजाऊ और पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए इसमें आप जैविक खाद का इस्तेमाल करें. बीच बीच में सूखी पत्तियों को हटाते रहें. जब इसमें फल तैयार हो जाए और रंग लाल होने पर इसे हल्के हाथ से तोड़ लें. 

यह भी पढ़ें:  Money Plant Summer Care Tips: कड़ी धूप में सूख रहा है मनी प्लांट? गर्मी से बचाने के लिए आजमाएं ये आसान तरीके

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel