Garlic Mayo Dip Recipe: हर किसी को खाने में चटपटी और टेस्टी डिप्स का साथ बेहद पसंद आता है. चाहे गर्मागर्म इंडियन पराठा हो, क्रिस्पी फ्राइज, या स्टीमी नेपाली मोमो एक बेहतरीन डिप का स्वाद खाने का मजा दोगुना कर देता है. आज हम आपको बता रहे हैं Garlic Mayo Dip की आसान रेसिपी, जिसे आप घर पर चुटकियों में बना सकते हैं. इसकी खुशबू और स्वाद आपकी हर डिश को खास बना देंगे.
Garlic Mayo Dip Recipe: गार्लिक मेयो डिप रेसिपी है बेहद आसान

सामग्री
- मेयोनीज – 1/2 कप
- लहसुन की कलियां – 3-4 (कद्दूकस की हुई या बारीक पिसी हुई)
- नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच
- ऑलिव ऑयल – 1 छोटा चम्मच
- काली मिर्च पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- हरा धनिया – सजावट के लिए (वैकल्पिक)
Garlic Mayo Dip बनाने की विधि

- सबसे पहले एक बाउल में मेयोनीज़ डालें.
- अब उसमें पिसा हुआ लहसुन और ऑलिव ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स करें.
- नींबू का रस, काली मिर्च पाउडर और नमक डालें और फिर से अच्छे से फेंट लें ताकि डिप स्मूद और क्रीमी बन जाए.
- तैयार डिप को 10-15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें ताकि इसका स्वाद और निखर कर आए.
- परोसते समय ऊपर से थोड़ा हरा धनिया छिड़कें.
इस गार्लिक मेयो डिप को आप हॉट पराठा, मोमो, नगेट्स, फ्रेंच फ्राइज या किसी भी स्नैक के साथ परोस सकते हैं. बच्चों को खासतौर पर यह डिप बहुत पसंद आएगा.
टिप्स
- अगर आप थोड़ा स्पाइसी फ्लेवर चाहते हैं तो इसमें रेड चिली फ्लेक्स भी मिला सकते हैं.
- आप चाहें तो इस डिप को एयरटाइट कंटेनर में रखकर 2-3 दिन तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं.
इस आसान सी डिप रेसिपी से अपने हर स्नैक को दें एक नया जायका और घर पर ही पाएं रेस्टोरेंट जैसा स्वाद.
Also Read: Fresh Mint Paratha Recipe: पुदीने का स्वाद भरा पराठा जो दिल जीत लें