23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Garuda Purana : गरुड़ पुराण में बताए गए ये 7 सबसे बड़े पाप

Garuda Purana : गरुड़ पुराण में इन पापों से बचने के लिए सच्चे धर्म के रास्ते पर चलने और आत्मा की शुद्धता बनाए रखने की सलाह दी गई है.

Garuda Purana : गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के प्रमुख शास्त्रों में से एक है, जिसमें जीवन, मृत्यु, धर्म और पाप-पुण्य के बारे में गहरी शिक्षाएं दी गई हैं. इस पुराण में खासकर पापों के बारे में विस्तार से बताया गया है और वे कौनसे कार्य हैं जो आत्मा के लिए अत्यधिक हानिकारक माने जाते हैं. गरुड़ पुराण के अनुसार, कुछ पापों से बचकर ही हम अपने जीवन को शुद्ध और सुखमय बना सकते हैं. इन पापों से मुक्ति पाने के लिए सही मार्ग पर चलने की आवश्यकता है:-

– ब्राह्मण हत्या

गरुड़ पुराण में सबसे बड़ा पाप ब्राह्मण हत्या माना गया है. ब्राह्मणों को विद्या और धर्म का प्रतीक माना जाता है, और उनका वध करने को अत्यंत घातक पाप माना गया है.

– गो हत्या

गाय को माता के समान माना जाता है, और गो हत्या को भी बहुत बड़ा पाप माना गया है. गरुड़ पुराण के अनुसार, यह पाप अत्यधिक दुष्कर फल देने वाला होता है.

– माता-पिता की अवज्ञा

अपने माता-पिता की अवहेलना या उनका आदर न करना भी बड़ा पाप है. गरुड़ पुराण में इसे जीवन के सबसे बड़े पापों में शामिल किया गया है.

– धन की लालच में किसी का शोषण करना

धन के लालच में किसी की संपत्ति को हड़पना या उसका शोषण करना भी गरुड़ पुराण के अनुसार बड़ा पाप है. यह न केवल दुष्कर्म है, बल्कि आत्मा के लिए भी हानिकारक है.

– वृद्धों का तिरस्कार

वृद्धों का आदर न करना और उनका तिरस्कार करना भी गरुड़ पुराण में एक बड़ा पाप बताया गया है. यह पाप मानवता के खिलाफ होता है.

– शरीर की अपवित्रता

अपने शरीर को अपवित्र रखना, नित्य क्रियाओं का पालन न करना और शारीरिक स्वच्छता का ध्यान न रखना भी पापों में गिना गया है.

– अर्थ और धर्म के मार्ग से विचलन

अपने जीवन में धर्म और अर्थ के मार्ग से भटकना और नाना प्रकार के पाप कर्म करना भी गरुड़ पुराण में बताई गई सजा का कारण बनता है. यह पाप व्यक्ति को दुख और कष्टों में डालता है.

यह भी पढ़ें  : Garuda Purana : गरुड़ पुराण में बताए गए है मृत्यु के बाद के 10 सबसे खतरनाक दंड

यह भी पढ़ें  : Garuda Purana : मृत्यु के लिए लिखी है गरुड़ पुराण में ये बातें, आप भी पढ़िये

यह भी पढ़ें  : Holi Accessories Collection : ये आउटफिट के साथ लगेगी ये ऐक्सरीज अच्छी, आप भी कीजिए ट्राई

गरुड़ पुराण में इन पापों से बचने के लिए सच्चे धर्म के रास्ते पर चलने और आत्मा की शुद्धता बनाए रखने की सलाह दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel