22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gen Z Baby Names: बच्चों के लिए Gen Z नाम इससे अच्छा कहीं नहीं मिलेगा, लोग पूछेंगे किसने रखा?

Gen Z Baby Names: Gen Z पीढ़ी के लिए ट्रेंडिंग और मॉडर्न नामों की एक खास लिस्ट हमने तैयार की हैं. इन नामों में ट्रेंडी और नएपन का ध्यान रखा गया है, जो इस नई पीढ़ी के व्यक्तित्व और पसंदों को दर्शाते हैं. देखें नामों की पूरी लिस्ट…

Gen Z Baby Names: नई पीढ़ी की पहचान बनते हुए Gen Z (जनरेशन Z) का नाम आजकल काफी चर्चा में है. यह पीढ़ी 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है, और उनकी सोच, आदतें और पसंद-पसंदियों ने समाज में एक नया बदलाव लाया है. आज के युवा, चाहे वे बेटियां हों या बेटे, तकनीकी, सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से बिल्कुल अलग हैं. Gen Z के बच्चे और युवा अक्सर डिजिटल दुनिया में ही पले-बढ़े हैं. सोशल मीडिया, स्मार्टफोन और इंटरनेट के जरिए वे वैश्विक रूप से जुड़े रहते हैं. उनका जीवन तकनीकी उपकरणों के इर्द-गिर्द घूमता है, जिससे उनके सोचने और समझने का तरीका भी अलग हो जाता है.

बेटियों की बात करें तो Gen Z की लड़कियां खुद को सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक रूप से मजबूत मानती हैं. वे शिक्षा, करियर और आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता देती हैं. वे अपनी आवाज उठाने से डरती नहीं हैं और समानता और अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करती हैं. वहीं, बेटों की बात करें तो Gen Z के लड़के भी बहुत बदल चुके हैं. वे पहले से कहीं ज्यादा संवेदनशील और अपनी भावनाओं के प्रति खुलकर बात करने वाले होते हैं. वे पुरानी मानसिकता को छोड़कर नयी सोच और दृष्टिकोण के साथ जीवन जीने की कोशिश करते हैं. यदि आप भी अपने बच्चे (लड़के/लड़की) का नाम Gen Z के अनुसार रखना चाहते हैं तो नीचे कुछ नाम सुझाए गए हैं- 

लड़कों के Gen Z नाम:

  1. आयान
  2. रियांश
  3. विवान
  4. ज़यान
  5. आरव
  6. कृष्ण
  7. विहान
  8. अर्जुन
  9. युवान
  10. रियान
  11. अद्वैत
  12. ध्रुव
  13. ईशान
  14. आर्यन
  15. कियान

लड़कियों के Gen Z नाम:

  1. कियारा
  2. अनन्या
  3. ज़ारा
  4. आध्या
  5. मायरा
  6. सान्वी
  7. तिशा
  8. आयशा
  9. मीरा
  10. इनाया
  11. दीया
  12. रिया
  13. सिया
  14. अलिना
  15. मिशा

ALSO READ: Numerology: शॉपिंग से दूर रहती हैं इस मूलांक की लड़कियां, फालतू खर्चे को भी कहती है ‘ना’

ALSO READ: Numerology: ‘Male Best Friend’ से दूर रहती हैं इस मूलांक की लड़कियां, शांति और प्यार से बिताती हैं जिंदगी

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel