24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेनेलिया देशमुख ने शादी के एक महीने बाद ही रितेश से साफ-साफ कह दिया था “अब मुझसे यह नहीं होगा…”

Genelia-Riteish Deshmukh : जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख बॉलीवुड के सबसे प्यारे और कूल कपल में से एक हैं. हाल ही में शो लेडीज वर्सेज जेंटलमेन सीजन दो में, जेनेलिया और रितेश ने अपने मैरिड लाइफ से जुड़ी एक मजेदार बात बताई.

Undefined
जेनेलिया देशमुख ने शादी के एक महीने बाद ही रितेश से साफ-साफ कह दिया था "अब मुझसे यह नहीं होगा... " 10

फोर्स अभिनेत्री ने खुलासा किया कि जब वह रितेश के साथ शादी के बंधन में बंधी, तो वह हर सुबह सलवार कमीज और आभूषण पहनती थीं. उन्हें ऐसा लगता था ससुराल में ऐसे रहना ही सही है.

Undefined
जेनेलिया देशमुख ने शादी के एक महीने बाद ही रितेश से साफ-साफ कह दिया था "अब मुझसे यह नहीं होगा... " 11

हालांकि, वह जल्द ही इससे थक गई. आखिरकार एक महीने बाद, वह टूट गई और उन्होंने कहा, “मैं अब और ऐसा नहीं कर सकती.”

Undefined
जेनेलिया देशमुख ने शादी के एक महीने बाद ही रितेश से साफ-साफ कह दिया था "अब मुझसे यह नहीं होगा... " 12

जेनेलिया ने याद करते हुए कहा, “जब मेरी शादी हुई, तो मुझे लगा कि यह एक आदर्श है. हर सुबह, मैं तैयार होकर आती और लेकिन फिर चिढ़ जाती, कि मुझे ऐसे कपड़े क्यों पहनने हैं.”

Undefined
जेनेलिया देशमुख ने शादी के एक महीने बाद ही रितेश से साफ-साफ कह दिया था "अब मुझसे यह नहीं होगा... " 13

दूसरी ओर, रितेश ने खुलासा किया कि वह खाने की मेज पर बॉक्सर और एक टी-शर्ट पहनकर बैठते थे, जबकि जेनेलिया पूरी तरह से सलवार कमीज और आभूषणों से सजी होती थीं.

Undefined
जेनेलिया देशमुख ने शादी के एक महीने बाद ही रितेश से साफ-साफ कह दिया था "अब मुझसे यह नहीं होगा... " 14

अभिनेता ने कहा कि वह ऐसा मान रहे थे कि जेनेलिया ने सलवार कमीज किसी प्रार्थना समारोह के लिए पहना होगा जिसके बारे में वह नहीं जानते होंगे. यह सिलसिला एक महीने तक चलता रहा जब तक कि जेनेलिया ऐसा करते करते उब नहीं गईं.

Undefined
जेनेलिया देशमुख ने शादी के एक महीने बाद ही रितेश से साफ-साफ कह दिया था "अब मुझसे यह नहीं होगा... " 15

अभिनेत्री ने हंसते हुए साझा किया, “एक दिन, मैं टूट गई. मैंने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं कर सकती.’ तब तक रितेश भ्रमित थे, वह सोच रहे थे कि, मैं क्या कर रही हूं? मैने कहा मैं हर दिन इस तरह तैयार नहीं हो सकती. तब रितेश ने कहा, मैं भी सोच रहा हूं कि आप हर दिन इस तरह क्यों तैयार हो रही हैं.

Undefined
जेनेलिया देशमुख ने शादी के एक महीने बाद ही रितेश से साफ-साफ कह दिया था "अब मुझसे यह नहीं होगा... " 16

बता दें कि रितेश और जेनेलिया को अपनी पहली फिल्म तुझे मेरी कसम के सेट पर प्यार हो गया था. नौ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों ने 3 फरवरी, 2012 को शादी कर ली.

Undefined
जेनेलिया देशमुख ने शादी के एक महीने बाद ही रितेश से साफ-साफ कह दिया था "अब मुझसे यह नहीं होगा... " 17

जेनेलिया और रितेश अब दो बच्चों के पैरेंट्स हैं. इस कपल ने साल 2014 में अपने पहले बच्चे, बेटे राहिल का स्वागत किया और 2016 में अपने दूसरे बेटे रियान का.

Anita Tanvi
Anita Tanvi
Senior journalist, senior Content Writer, more than 10 years of experience in print and digital media working on Life & Style, Education, Religion and Health beat.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel