Darkness Around Mouth: होंठों के आसपास की कालिमा आपकी खूबसूरती को फीका कर सकती है. कई बार यह समस्या धूप, प्रदूषण, हार्मोनल बदलाव या स्किन केयर की गलत आदतों के कारण हो जाती है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि चावल का आटा, दही और शहद से बना घरेलू फेस पैक (DIY Face Pack) इस समस्या को दूर कर सकता है. यह नेचुरल उपाय स्किन को एक्सफोलिएट कर उसे ग्लोइंग और दाग-धब्बों से मुक्त बनाता है.
Benefits of Using Rice Flour, Curd and Honey: चावल के आटे, दही और शहद के फायदे

- चावल का आटा – यह एक बेहतरीन नैचुरल स्क्रब है जो डेड स्किन हटाकर चेहरे की रंगत निखारता है.
- दही – इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड टैनिंग दूर करने में मदद करता है और स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है.
- शहद – यह एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो त्वचा को नरम और चमकदार बनाता है.
पैक बनाने और लगाने का तरीका

सामग्री:
- 1 बड़ा चम्मच चावल का आटा
- 1 बड़ा चम्मच ताजा दही
- 1 छोटा चम्मच शहद
बनाने का तरीका:
- एक कटोरी में चावल का आटा, दही और शहद डालें.
- इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें.
लागू करने की विधि:
- सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करें और हल्के गीले चेहरे पर यह पेस्ट लगाएं.
- खासकर होंठों के आसपास के काले हिस्से पर हल्के हाथों से मसाज करें.
- इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें.
- इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और मॉइश्चराइज़र लगा लें.
बेहतर परिणाम के लिए अपनाएं ये टिप्स

- इस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगाएं.
- ज्यादा देर तक धूप में जाने से बचें और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.
- स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पिएं.
- हेल्दी डाइट अपनाएं जिसमें ताजे फल और हरी सब्जियां शामिल हों.
होंठों के आसपास की कालिमा (Darkness Around Mouth) को हटाने के लिए यह नेचुरल फेस पैक बेहद असरदार है. यह त्वचा को अंदर से पोषण देता है और दाग-धब्बे हटाकर उसे निखारता है. नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से कुछ ही हफ्तों में आपको फर्क नजर आने लगेगा.
Also Read: 3 Home Remedies for Dry lips: फटे होंठों से पाएं छुटकारा जानें 3 आसान घरेलू उपाय
Also Read: Tips For Dry Skin Care In Winters: सर्दी में रुखेपन के कारण हो रही है असुविधा तो अपनाएं ये टिप्स