26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Girl Names Based on Goddess Parvati: मां पार्वती के नाम पर रखें बिटिया का नाम,बनी रहेगी लक्ष्मी की कृपा

Girl Names Based on Goddess Parvati : आज हम कुछ ऐसे सुंदर और अर्थपूर्ण नामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो मां पार्वती के गुणों और शक्तियों को दर्शाते हैं.

Girl Names Based on Goddess Parvati: मां पार्वती को शक्ति, समर्पण और सौंदर्य की देवी माना जाता है और उनके नाम पर बिटिया का नाम रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.अगर आप अपनी बिटिया का नाम मां पार्वती के नाम पर रखना चाहते हैं तो यह न केवल उसे आशीर्वाद और शक्ति देगा बल्कि लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहेगी. आज हम कुछ ऐसे सुंदर और अर्थपूर्ण नामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो मां पार्वती के गुणों और शक्तियों को दर्शाते हैं.

मां पार्वती के नाम पर रखें बिटिया का नाम

  • पार्वती : देवी पार्वती का नाम जो शक्ति और सौंदर्य की देवी मानी जाती हैं.
  • उमा : माता पार्वती का एक नाम जो शांत और सुख देने वाली हैं.
  • गौरी : देवी पार्वती का एक नाम जो सौंदर्य और शुद्धता का प्रतीक है.
  • कात्यायनी : माता पार्वती का एक नाम जो महर्षि कात्यायन के आश्रम में उत्पन्न हुईं थीं.
  • शिवानी : माता पार्वती का नाम जो भगवान शिव की पत्नी हैं.
  • अम्बिका : देवी पार्वती का एक नाम जो शक्ति और देवीत्व का प्रतीक हैं.
  • संदीपिका : एक उज्ज्वल और चमकदार नाम जिसका अर्थ ‘जो प्रकाश फैलाने वाली हो’.
  • धरणी : पृथ्वी की देवी जो माता पार्वती के एक रूप के रूप में मानी जाती हैं.
  • कैलाशिनी : देवी पार्वती का नाम जो कैलाश पर्वत पर भगवान शिव के साथ निवास करती हैं.
  • तारा : एक और रूप माता पार्वती का, जो मार्गदर्शन करने वाली और सुरक्षा देने वाली होती हैं.

माता पार्वती के कुछ यूनिक नाम

  • ऋतांबरा : जो सच्चाई और धर्म की प्रतीक हैं.
  • आदिशक्ति : प्रारंभ की शक्ति जो सम्पूर्ण सृष्टि की आधार हैं.
  • नन्दिनी : जो आनंद देने वाली और शांति का अनुभव कराने वाली हैं.
  • सुप्रभा : जो चमकदार और आभायुक्त हैं.
  • कैलाशिनी : कैलाश पर्वत पर निवास करने वाली भगवान शिव की अर्धांगिनी.
  • शिवानी : जो भगवान शिव की पत्नी और शक्ति का रूप हैं.
  • ब्रह्माणी : ब्रह्मा की शक्ति, जो सृष्टि की रचनाकार हैं.
  • त्रिपुरा : तीन लोकों की देवी जो त्रिपुरा सुंदरी के रूप में पूजी जाती हैं.
  • धरणी : जो पृथ्वी की देवी हैं और सभी का पालन करती हैं.
  • गौरी – सुंदरता और शुद्धता की देवी जो हमेशा शुभ और सुखमयी होती हैं.

Also Read : Baby Boy Name: घर में आया है नन्हा मेहमान, भोलेनाथ के इन दिव्य नामों से रखें अपने लाडले का नाम

    Shinki Singh
    Shinki Singh
    10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

    Prabhat Khabar App :

    देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

    संबंधित ख़बरें

    Trending News

    जरूर पढ़ें

    वायरल खबरें

    ऐप पर पढें
    होम आप का शहर
    News Snap News Reel