Gold Facial At Home: अक्सर पार्टी में जाने से पहले महिलाएं चेहरे पर चमक लाने के लिए पार्लर जाती हैं और वहां महंगे प्रोडक्ट्स से गोल्ड फेशियल कराती हैं. लेकिन इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं जिससे आप घर पर ही मिनटों में नेचुरल चीजों से गोल्ड फेशियल कर सकते हैं. घर पर गोल्ड फेशियल करने से आपके चेहरे पर पार्लर जैसा निखार आएगा. तो आइए जानते हैं कि आप कैसे घर पर ही आसानी से गोल्ड फेशियल कर पार्लर जैसा ग्लो पा सकते हैं.
स्टेप 1: क्लींजिंग
गोल्ड फेशियल करने के लिए सबसे पहले त्वचा की क्लींजिंग बहुत जरूरी है. इसके लिए 1/2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच कच्चा दूध अच्छे से मिला लें. फिर इसे 1 मिनट तक चेहरे पर लगाकर मसाज करें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
ये भी पढ़ें: Keratin Treatment at Home: घर पर नेचुरल चीजों से करें केराटिन ट्रीटमेंट, फॉलो करें ये 3 स्टेप्स
स्टेप 2: एक्सफोलिएटिंग
स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए एक बाउल में 1/2 चम्मच बेसन, 1/2 चम्मच चावल का आटा और टमाटर का रस मिलाकर एक पेस्ट बना लें. अगर आपकी त्वचा बहुत ड्राई है तो आप इसमें 1/2 चम्मच दही भी मिला सकते हैं. फिर इस मिश्रण को आधे कटे टमाटर के स्लाइस में डुबोकर अपने चेहरे पर 2 मिनट के लिए स्क्रब करें. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
ये भी पढ़ें: Juice For Glowing Skin: शादी से एक हफ्ते पहले इस ड्रिंक को पीएं और पाएं नेचुरल ग्लो
ये भी पढ़ें: Home Remedies For Acne: गर्मी में चेहरे पर हो रहे छोटे छोटे दाने तो अपनाएं ये घरेलु नुस्खे, दूर होगी समस्या
स्टेप 3: फेशियल पैक
त्वचा को एक्सफोलिएट करने के बाद आपको अपने चेहरे पर फेशियल पैक लगाना है. इसके लिए 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही और 1/2 चम्मच हल्दी का मिश्रण तैयार करें. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोएं.
स्टेप 4: मॉइश्चराइजिंग
फेशियल के लास्ट स्टेप में स्किन को मॉइस्चराइज करना है. इसके लिए आप अपनी स्किन के अनुसार कोई भी मॉइस्चराइजर या एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं. इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें.
ये भी पढ़ें: Haldi Ubtan: हल्दी फंक्शन के लिए बनाएं ये उबटन, चेहरे पर आएगा जबरदस्त ग्लो
ये भी पढ़ें: Trending Lipstick Shades: हर लड़की के पास जरूर होने चाहिए ये 5 लिपस्टिक शेड्स
ये भी पढ़ें: Khas Khas For Skin: स्किन को साफ और चमकदार बनाने के लिए ऐसे करें खसखस का इस्तेमाल, जानें फायदे
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.