25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold Ring Design For Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर अपनों को गिफ्ट करें गोल्ड रिंग, रिश्तों में लाएं सोने सी चमक

Gold Ring Design For Akshaya Tritiya: जानिए टॉप गोल्ड रिंग डिजाइन जो इस शुभ अवसर को बना दें और भी यादगार.

Gold Ring Design For Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया सिर्फ एक त्यौहार नहीं बल्कि संपन्नता और शुभता का प्रतीक है. इस पावन अवसर पर सोना खरीदना न केवल परंपरा है बल्कि यह मान्यता भी है कि इस दिन खरीदा गया सोना कभी खत्म नहीं होता यानी यह समृद्धि को बढ़ाता है.ऐसे में चलिये इस अक्षय तृतीया को और भी खास बनाते है अपनों के साथ.

Gold Ring Design For Akshaya Tritiya 91111
Gold ring design for akshaya tritiya: अक्षय तृतीया पर अपनों को गिफ्ट करें गोल्ड रिंग, रिश्तों में लाएं सोने सी चमक 8

क्लासिक सॉलिटेयर एक सिंगल, शानदार हीरा या कीमती पत्थर जड़ी सोने की अंगूठी शाश्वत प्रेम का प्रतीक है. यह डिजाइन अपनी सादगी और सुंदरता के लिए हमेशा पसंद किया जाता है.

Gold Ring Design For Akshaya Tritiya 1111
Gold ring design for akshaya tritiya: अक्षय तृतीया पर अपनों को गिफ्ट करें गोल्ड रिंग, रिश्तों में लाएं सोने सी चमक 9

सुंदर मीनाकारी और कमल या फूलों के पैटर्न से सजी ये अंगूठियां पारंपरिक लुक के लिए परफेक्ट हैं.खासकर मां, दादी या बुआ के लिए बेस्ट गिफ्ट होगा.

Gold Ring Design For Akshaya Tritiya 111
Gold ring design for akshaya tritiya: अक्षय तृतीया पर अपनों को गिफ्ट करें गोल्ड रिंग, रिश्तों में लाएं सोने सी चमक 10

पारंपरिक बंधनी पैटर्न से प्रेरित सोने की अंगूठियां सांस्कृतिक महत्व और सुंदरता का मिक्सचर हैं. इनमें बारीक नक्काशी और घुमावदार डिजाइन होते हैं जो इन्हें खास बनाते हैं.

Gold Ring Design For Akshaya Tritiya 11
Gold ring design for akshaya tritiya: अक्षय तृतीया पर अपनों को गिफ्ट करें गोल्ड रिंग, रिश्तों में लाएं सोने सी चमक 11

अक्षय तृतीया पर अपने चाहने वालों को सिंपल और रोज पहनने लायक डिजाइन खरीदें. यंग कपल्स के लिए या इंगेजमेंट रिंग सेरेमनी के लिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन है.

Gold Ring Design For Akshaya Tritiya 1
Gold ring design for akshaya tritiya: अक्षय तृतीया पर अपनों को गिफ्ट करें गोल्ड रिंग, रिश्तों में लाएं सोने सी चमक 12

आधुनिक और एलिगेंट लुक चाहने वालों के लिए ज्यामितीय आकृतियों वाली सोने की रिंग आज कल काफी ट्रेंड में है. इनमें सीधी रेखाएं, त्रिकोण और अन्य आधुनिक पैटर्न शामिल हो सकते हैं.

Gold Ring Design For Akshaya Tritiya
Gold ring design for akshaya tritiya: अक्षय तृतीया पर अपनों को गिफ्ट करें गोल्ड रिंग, रिश्तों में लाएं सोने सी चमक 13

Also Read : Gold Ring: सोने की अंगूठी पहनकर पाएं आकर्षक लुक,जानें आपके लिए कौन सा डिजाइन है बेस्ट

Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद

Also Read : Red Bangles Styling Tips: साजन जी को करना है इम्प्रेस तो पहनें लाल रंग की चूड़ियां,फिर देंखे कमाल

Also Read : Glass Bangles Trend: इन खूबसूरत कांच की चूड़ियों से बनाएं अपने हर लुक को खास, दिखें और भी आकर्षक

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel