Green Anarkali Suit for Sawan 2025: सावन का महीना हर लड़की के लिए खास होता है. हर जगह हरियाली होती है और दिल में भक्ति का भाव भी. ऐसे में अगर लुक भी थोड़ा ट्रेडिशनल और थोड़ा स्टाइलिश हो जाए, तो बात ही कुछ और है. सावन में हरा रंग बहुत शुभ माना जाता है, और अगर आप बॉलीवुड से इंस्पिरेशन लेकर ग्रीन अनारकली सूट पहनें, तो आपका लुक और भी खास बन सकता है. ये ड्रेस न सिर्फ ट्रेंड में है, बल्कि आपको एक रॉयल और फैशनेबल लुक भी देती है. सावन में खास दिखने के लिए ये स्टाइल जरूर ट्राई करें.
Green Anarkali Suit for Sawan 2025: आलिया भट्ट कंट्रास्ट स्टाइल

आलिया भट्ट का यह कंट्रास्ट अनारकली लुक बेहद ट्रेंडी और एलिगेंट है. ग्रीन सूट के साथ कंट्रास्ट दुपट्टा और मैचिंग के प्रिंटेड सलवार बेहद ही स्टाइलिश और खूबसूरत हैं.
Green Anarkali Suit for Sawan 2025: जान्हवी कपूर फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट

आजकल फ्लोरल प्रिंट का अनारकली बहुत ट्रेंड में चल रहा है. सावन में आप जहान्वी कपूर जैसे डिजाइन के फ्लोरल प्रिंट अनारकली ले सकती हैं. यह लुक बहुत फ्रेश और फेमिनिन लगता है.
Green Anarkali Suit for Sawan 2025: करिश्मा कपूर डिजाइनर सूट

करिश्मा कपूर का ये डिजाइनर अनारकली सूट रॉयल और ग्रेसफुल है. इस तरह का सूट ट्रेडिशनल मौकों पर ग्लैमरस लुक देता है.
Green Anarkali Suit for Sawan 2025: ऐश्वर्या राय बच्चन स्टाइलिश अनारकली

ऐश्वर्या का स्टाइलिश अनारकली लुक एकदम क्लासिक और एलिगेंट है. ग्रीन कलर के साथ गोल्डन डिजाइन और सिंपल वर्क इस सूट को सावन के लिए परफेक्ट और रिच बनाते हैं.
Green Anarkali Suit for Sawan 2025: माधुरी दीक्षित हेवी अनारकली सूट

माधुरी दीक्षित का हेवी वर्क वाला अनारकली सूट बेहद ग्रेसफुल है. इस तरह की ड्रेस त्योहारों और खास पूजा में पहनने के लिए परफेक्ट है.
ये भी पढ़ें: Latest Mehndi Designs 2025: सावन में रचाएं ये स्टाइलिश और हल्की मेहंदी डिजाइंस, जो हर कोई कॉपी करना चाहेगा
ये भी पढ़ें: Bollywood Green Saree Designs: सावन में छा जाएं बॉलीवुड ग्रीन साड़ी के साथ, देखें ट्रेंडी डिजाइन्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.