Hairstyles for Indian Wedding : जब भी शादी या पार्टी का न्योता आता है हम सब सोच में पड़ जाते हैं क्या पहनें? कैसा मेकअप करें और सबसे बड़ी बात हेयरस्टाइल कैसा हो. क्योंकि चाहे लहंगा हो या गाउन लुक तब तक कम्प्लीट नहीं होता जब तक हम बालों में परफेक्ट हेयरस्टाइल्स ना कर लें.

यह हेयरस्टाइल क्लासिक फ्रेंच ट्विस्ट को एक मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पेश करता है जहां आप बालों का ऊपरी हिस्सा ट्विस्ट करके पिन करते हैं और नीचे के बाल ओपन वेव्स या सॉफ्ट कर्ल्स में छोड़ देते हैं.

फ्लोरल एक्सेसरीज फूलों से सजे बन और ब्रेडेड हेयरस्टाइल अभी भी पसंद किए जा रहे हैं.आप भी इसे ट्राय कर सकती हैं.

रेडियनट रोज टिवस्ट बन हेयरस्टाइल जो बालों को गुलाब के फूल की शेप में ट्विस्ट करके बनाया जाता है. ये स्टाइल एक नीट बन (जूड़ा) की तरह होता है लेकिन उसमें गुलाब के पंखुड़ियों जैसी लेयर्स दिखती हैं.जिससे यह एकदम यूनिक और रॉयल लगता है.

वेडिंग रिसेप्शन, फेरे, एंगेजमेंट या कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट है यह स्टाइल. साड़ी, लहंगा या गाउन हर आउटफिट पर रॉयल लुक देता है.

पर्ल्स बन हेयरस्टाइल एक क्लासी और रिफाइंड जूड़ा होता है जिसे छोटे-छोटे पर्ल्स से सजाया जाता है. ये हेयरस्टाइल ब्राइडल, पार्टी, और क्लासिक इंडियन फंक्शन्स के लिए आइडियल है.

अगर आप एलिगेंट, ग्रेसफुल और थोड़ा मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो पर्ल्स बन हेयरस्टाइल आपके लिए एकदम परफेक्ट है.

जूड़े को या तो लो बन में या मेस्सी बन में सेट किया जाता है और उसके चारों ओर या बीच-बीच में पर्ल पिन्स या पर्ल स्ट्रिंग्स ऐड की जाती हैं.

Also Read : Latest Chura Design: शादी हो या पार्टी, ट्राय करें चूड़ा के ये लेटेस्ट डिजाइन
Also Read : Bridal Chura Designs: साजन से प्यार के इजहार का तरीका हुआ नया,ट्राय करें लेटेस्ट नाम वाला चूड़ा
Also Read : Latest Chudi Design: पहनें लेटेस्ट डिजाइन की चूड़ियां,पिया जी का धड़केगा जिया
Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का
Also Read : Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना
Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद