Haldi Ubtan: शादी में हल्दी लगाने का रिवाज बहुत पुराना है. हल्दी लगाने से चेहरा साफ और चमकदार होता है, लेकिन कई बार सिर्फ हल्दी लगाने से चेहरे पर हल्दी का पीलापन चढ़ जाता है, जिससे शादी वाले दिन आपका चेहरा खराब दिखने लगता है. ऐसे में बेहतर उपाय यह है कि आप सिर्फ हल्दी के बजाय हल्दी उबटन से रस्म करें. इससे आपके स्किन पर पीला रंग भी नहीं लगेगा और हल्दी से बना यह उबटन आपकी स्किन टोन को भी ब्राइट करेगा. इसके साथ ही, यह उबटन नेचुरल चीजों से तैयार होता है और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते. तो आइए जानते हैं कि आप यह हल्दी उबटन बनाकर कैसे हल्दी फंक्शन को एन्जॉय कर सकते हैं.
हल्दी उबटन बनाने की सामग्री
- हल्दी – 1 बड़ा चम्मच
- बेसन – 2 बड़े चम्मच
- चंदन पाउडर – 1 चम्मच
- दही – 2 चम्मच
- दूध – 2 बड़े चम्मच
- गुलाब जल – 1 चम्मच
- केसर – 2 रेशे
हल्दी उबटन बनाने की विधि
हल्दी उबटन बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े और साफ बाउल में हल्दी, बेसन और चंदन पाउडर डाल दें. फिर इसमें दही डालकर अच्छे से मिलाएं, ताकि सभी सामग्री एक समान और चिकनी मिश्रण में बदल जाए. इसके बाद इसमें दूध डालें और फिर से अच्छे से मिलाएं, जिससे एक गाढ़ा मिश्रण तैयार हो जाए. पीएच लेवल मेंटेन करने के लिए गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स करें.अंत में केसर के रेशे डालें एक बार फिर से अच्छे से मिलाएं, जिससे सभी सामग्री अच्छी तरह से मिल जाएं और उबटन तैयार हो जाए.
ये भी पढ़ें: Famous Actresses Wedding Saree: इन एक्ट्रेस ने लहंगे की जगह अपनी शादी में साड़ी पहना, फैंस देख हुए थे दीवाने
ये भी पढ़ें: Home Remedies For Acne: गर्मी में चेहरे पर हो रहे छोटे छोटे दाने तो अपनाएं ये घरेलु नुस्खे, दूर होगी समस्या
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.