24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीला पड़ गया है मनी प्लांट? करें ये उपाय, फिर हो जाएगा हरा-भरा

मनी प्लांट, जिसे एपिप्रेमनम ऑरियम, पोथोस या डेविल्स आइवी के नाम से भी जाना जाता है. वे अपनी कम रखरखाव वाली प्रकृति और आकर्षक पत्ते के कारण लोकप्रिय हाउसप्लांट हैं. 

Undefined
पीला पड़ गया है मनी प्लांट? करें ये उपाय, फिर हो जाएगा हरा-भरा 7

हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में भी मनी प्लांट को शुभ माना गया है. हालांकि अगर ये सूखने लग जाए तो इसे अच्छा नहीं माना जाता है. इसलिए ये जरूरी है कि हम इसकी अच्छे से देख भाल करे. ऐसे में यहां कुछ तरीके बताए गए है, जिसे अपनाकर आप मनी प्लांट को सूखने से बचा सकते हैं और फिर से इसे हरा- भरा बना सकते हैं.

Also Read: Life Style : नहीं सूखेगी आपके आंगन की तुलसी, 10 दिनों के अंदर ये खाद लौटाएंगे हरियाली
Undefined
पीला पड़ गया है मनी प्लांट? करें ये उपाय, फिर हो जाएगा हरा-भरा 8
पानी देते रहें

आपके मनी प्लांट को पानी देने का सबसे अच्छा समय सुबह का है, क्योंकि इससे दिन की गर्मी से वाष्पीकरण होने से पहले पौधा पानी सोख लेता है. सावधान रहें कि अधिक पानी न डालें, क्योंकि इससे जड़ सड़ सकती है. अगर आप पीले पत्तों को नोटिस करते हैं, तो यह संकेत हो सकता है कि आप अपने पौधे को जरूरत से ज्यादा पानी दे रहे हैं.

Undefined
पीला पड़ गया है मनी प्लांट? करें ये उपाय, फिर हो जाएगा हरा-भरा 9
मिट्टी की आवश्यकताएं

मनी प्लांट अच्छी जल निकासी वाले, पीट-आधारित पॉटिंग मिश्रण में सबसे अच्छे से विकसित होते हैं. इस प्रकार की मिट्टी जल जमाव के बिना नमी बनाए रखती है. अपने मनी प्लांट को बदलते मौसम के दौरान हर 4-6 सप्ताह में संतुलित, पानी में घुलनशील उर्वरक का उपयोग करके खाद दें. 

Undefined
पीला पड़ गया है मनी प्लांट? करें ये उपाय, फिर हो जाएगा हरा-भरा 10
सीधी धूप में रखने से बचें

मनी प्लांट को सीधी धूप में रखने से बचें, क्योंकि इससे पत्तियां जल सकती हैं और उनका रंग फीका पड़ सकता है. यदि आप देखते हैं कि पत्तियां फलीदार हो रही हैं या अपनी विविधता खो रही हैं, तो पौधे को किसी उजले स्थान पर ले जाने का प्रयास करें.

Undefined
पीला पड़ गया है मनी प्लांट? करें ये उपाय, फिर हो जाएगा हरा-भरा 11
इन दवाओं को मिलाएं

आप मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए विटामिन सी और ई की दवाओं को इसमें मिले सकते हैं. यहां ध्यान रखें कि अगर मनी प्लांट का आपने बोतल में रखा है तो इन दवाओं को काट कर इनके अंदर को मिश्रण को पानी में डाल दें और अगर गमले में प्लांट लगाया है तो इन दवाओं को मिट्टी में अच्छे से मिला दें. ऐसा करने से मनी प्लांट की ग्रोथ अच्छी होगी.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel