Hema Malini Tan Removal Remedy: 70 के दशक में बॉलीवुड की सुपरस्टार रही हेमा मालिनी को आज भी लोग ड्रीम गर्ल के नाम से जानते हैं. उनकी उम्र 76 साल होने के बावजूद भी वे बहुत ही यंग और खूबसूरत दिखती हैं. उनकी अदाओं और ब्यूटी के लोग आज भी दीवाने हैं. ऐसे में फैंस उनकी ब्यूटी का राज जानते हैं जो उन्हें इतनी खूबसूरत और जवां बनाती है. हेमा मालिनी की बेटी, ईशा देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी मां की स्किनकेयर रूटीन के बारे में बताया है. ईशा के मुताबिक, हेमा मालिनी शूट से आने के बाद टैन हटाने के लिए एक घरेलु उपाय करती थीं जिसकी वजह से आज भी उनकी स्किन इतनी चमकदार है. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे की वो कौन सा घरेलू उपाय है जिससे हेमा मालिनी टैन रिमूव करने के लिए करती थीं.
नींबू और ग्लिसरीन
ईशा ने बताया कि उनकी मां शूट्स के बाद नींबू का रस और ग्लिसरीन की बूंदें मिलाकर अपनी स्किन पर लगाती थीं. इससे उनकी सारी टैन आसानी से हट जाती थी और उनकी स्किन चमकदार और स्वस्थ दिखती थी. इस उपाय की वजह से हेमा मालिनी की त्वचा आज भी इतनी साफ और ग्लोई है.
नींबू और ग्लिसरीन के फायदे:
टैन हटाने में मददगार: नींबू और ग्लिसरीन एक साथ लगाने से टैन आसानी से हैट जाती है.
स्किन को हाइड्रेट रखता है: ग्लिसरीन त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है, जिससे त्वचा सॉफ्ट और मुलायम रहती है.
स्किन को चमकदार बनाता है: नींबू का रस स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है, जिससे त्वचा स्वस्थ और सुन्दर दिखती है.
त्वचा की समस्याओं को दूर करता है: नींबू और ग्लिसरीन का मिश्रण त्वचा की समस्याओं जैसे कि मुंहासे, दाग-धब्बे आदि को दूर करने में बहुत फायदेमंद है.
ये भी पढ़ें: Kriti Sanon Skin Secret: गुलाब जल में बस ये एक चीज मिलाकर लगाती हैं कृति सैनन
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.