24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi Rituals: नई नवेली दुल्हन को पहली होली ससुराल में क्यों नहीं मनानी चाहिए? क्या है इसके पीछे की वजह

Holi Rituals: होली एक ऐसा त्योहार है, जिसे हर घर में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है नई दुल्हन को अपनी पहली होली अपने ससुराल में नहीं मानना चाहिए? आइए आज हम आपको इसके पीछे वजह के बारे में विस्तार से बताएंगे.

Holi Rituals: होली हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो खुशियों, रंगों और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है. इस दिन का इंतजार सभी लोग को बेसब्री से रहता है. इस दिन लोग एक-दूसरे के चेहरे पर रंग लगाकर प्यार और स्नेह के साथ मनाते है. हिंदू धर्म में सभी त्योहारों से जुड़ी बहुत सी मान्यताएं और परंपराएं होती है. इसी तरह होली की एक मान्यता नई-नवेली दुल्हन से भी जुड़ी हुई है. मान्यता के अनुसार, शादी के बाद नई दुल्हन की पहली होली अपने ससुराल में नहीं मानना चाहिए, बल्कि शादी के बाद नई दुल्हन को पहली होली हमेशा अपने मायके में ही मनानी चाहिए. तो आज हम आपको कुछ कारण के बारे में बताएंगे, जिनकी वजह से दुल्हन अपनी पहली होली अपने ससुराल में नहीं मना सकती. आइए जानते है, इसके बारे में विस्तार से.

सास-बहु का झगड़ा होना 

होली या होलिका दहन के समय सास-बहू का साथ में रहना सही नहीं माना जाता है. कहा जाता है कि नई दुल्हन को हमेशा अपनी पहली होली अपने मायका में बनाना चाहिए. मान्यता के अनुसार जब सास -बहू साथ में होलिका दहन देखती हैं या होली के दिन साथ में रंग खेलती है तो घर में लड़ाई झगड़े की शुरुआत हो जाती है. जिसके कारण घर का माहौल बहुत खराब हो सकता है और घर में हमेशा अशांति रहती है.

यह भी पढ़ें: Swapna Shastra: होली के समय सपने में दिखे ये चीजें, तो रातों-रात बदल जाएगी आपकी किस्मत

यह भी पढ़ें: Holi 2025: होली के मौके पर घोलें जिंदगी में मिठास के रंग, तैयार करें घर पर ये आसान मिठाइयां

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए 

जब नई दुल्हन अपने मायका होली मनाने जाती है, तब पति भी उनके साथ उनके घरवालों को होली की शुभकामनाएं देने जाता है. जिसके कारण पति पत्नी के बीच और प्यार बढ़ जाता हैं और सबके साथ रिश्ते भी मजबूत हो जाते है.

गर्भावस्था के लिए

कुछ लोगों का मानना है कि जब नई दुल्हन अपनी पहली होली अपने घर मनाने जाती है तो उनका संतान बहुत सुंदर और सुशील बनता है. जो उनके भविष्य के लिए बहुत अच्छा है.

लॉजिकल कारण 

नई दुलहन को पहली होली अपने मायका में इसलिए भी खेलनी चाहिए क्योंकि,  वह अपने ससुराल में सास-ससुर और भी रिश्तेदार के साथ होली खेलने में थोड़ा झिझकती है. जिसके कारण वह होली नहीं खेल पाती है. इसलिए वह अपनी पहली होली अपने परिवार में खेलना पसंद करती है.

रिश्तों में अनबन

मान्यता के अनुसार माना जाता है कि सास-बहू के रिश्तों में यदि लड़ाई हो तो उससे आने वाले समय में तनाव बढ़ जाता है. साथ ही सभी घरवालों के रिश्ते में मजबूती नहीं आती है. 

यह भी पढ़ें: Holi Special Snacks Recipe: होली के मौके पर खस्ता मठरी की रेसिपी जरूर करें ट्राई, गेस्ट पूछेंगे कहां से खरीदा

यह भी पढ़ें: Holi 2025: होली पर जाने की सोच रहे मथुरा-वृंदावन, तो इन जगहों पर जाना नहीं भूलें

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel