Home Remedies For Acne:गर्मी के दिनों में त्वचा सम्बन्धी परेशानियां बढ़ जाती हैं. तेज धूप और उमस के कारण स्किन पर छोटे-छोटे दाने आने लगते हैं. साथ ही इसमें खुजली भी होने लगती है. कई बार त्वचा की अच्छी तरह से देखभाल न होने के कारण ये दाने, जलन और स्किन पर लालिमा होने का कारण बन जाते हैं. इसलिए, यह बहुत जरूरी है कि आप इसका उपाय करें ताकि दाने आपकी खूबसूरती को न ढके. इसके लिए आज हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनसे आपको इन दानों से छुटकारा मिलेगा. तो आइए जानते हैं कि गर्मी के दिनों में स्किन पर निकलने वाले दानों से आप कैसे घरेलू नुस्खों से छुटकारा पा सकते हैं.
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल में कई अद्भुत गुण मौजूद होते हैं जो स्किन को ठंडक देने के साथ ही रेडनेस, दाग-धब्बे, और पिम्पल्स से छुटकारा दिलाते हैं. इसके नियमित इस्तेमाल से गर्मी में होने वाले दाने आसानी से हट जाते हैं और आपका चेहरा नेचुरली साफ और चमकदार होता है.
ये भी पढ़ें: Khas Khas For Skin: स्किन को साफ और चमकदार बनाने के लिए ऐसे करें खसखस का इस्तेमाल, जानें फायदे
ये भी पढ़ें: Curd For Dandruff: स्कैल्प पर जमे हुए डैंड्रफ को हटाने के लिए करें दही का इस्तेमाल, जानें सही तरीका
खीरा
खीरा न केवल सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह स्किन के लिए भी बेस्ट है. गर्मी में होने वाली स्किन समस्याओं के लिए यह एक प्रभावी समाधान है. इसके इस्तेमाल के लिए आप खीरे के टुकड़े को चेहरे पर अच्छी तरह से घिसें और फिर 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें. नियमित रूप से ऐसा करने से स्किन के दाग-धब्बे, दाने, और पिम्पल्स की समस्या खत्म हो जाएगी और आपकी स्किन निखर कर चमकदार हो जाएगी.
चंदन
चंदन एक नेचुरल और प्रभावी उपाय है जो स्किन को ठंडक और शांति प्रदान करता है. यह स्किन के दाग-धब्बे, दाने, और पिम्पल्स को कम करने में मदद करता है. इसके लिए आप चंदन के पाउडर को गुलाब जल के साथ मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इसके बाद इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखें. फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
ये भी पढ़ें: Dry Skin Care: ड्राई स्किन से परेशान हैं तो रात को बस ये चीज स्किन पर लगा लें, चमक उठेगा चेहरा
ये भी पढ़ें: Skin Care: इस तेल से रोज करें चेहरे पर मालिश, आएगी ऐसी चमक की हर कोई राज पूछेगा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.