Home Remedies for Sweat Smell: गर्मी का मौसम आते ही लोगों को पसीना आना शुरू हो जाता है. यह शरीर को तापमान को नियंत्रित करने की वजह से होता है. लेकिन कई लोगों को पसीने की वजह से शरीर से बदबू भी आने लगती है. इसके कारण कई बार उन्हें शर्मिंदा भी होना पड़ता है. फिर दोस्तों, ऑफिस के साथियों के बीच और कई जगह जाने से लोग घबराने लगते हैं और उनका आत्मविश्वास भी कम होता जाता है. लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिससे आपको पसीने की बदबू से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा. तो आइए जानते हैं कि आप कैसे घरेलू उपायों से इस परेशानी से राहत पा सकते हैं.
नींबू का रस
नींबू का रस पसीने की बदबू को दूर करने में बहुत फायदेमंद है. इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड बैक्टीरिया को मारता है, जिससे बदबू कम होती है. इसके इस्तेमाल के लिए आप नींबू के रस को पानी में मिलाकर नहा सकते हैं. इसके अलावा आप नींबू के रस को अंडरआर्म्स पर भी लगा सकते हैं.
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा एक नेचुरल डियोड्रेंट है जो पसीने के बदबू से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. इसके लिए आप बेकिंग सोडा को पानी में घोल लें. फिर इसमें सूती का कपड़ा डालकर उससे अपने अंडरआर्म साफ करें. नियमित ऐसा करने से आपके पसीने से बदबू आना बंद हो जाएगा.
फिटकरी
फिटकरी में मौजूद एंटीसेप्टिक और जीवाणुरोधी गुण बैक्टीरिया को खत्म कर बदबू से निजात दिलाते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए फिटकरी के छोटे से टुकड़े को एक ग्लास पानी में घोल लें. जब यह अच्छी तरह से घुल जाए, तो सूती कपड़े की मदद से इसे शरीर के उस हिस्से पर लगाएं जहां पसीने की बदबू आती है. फिर 10 मिनट बाद ठंडे पानी से इसे धो लें.
ये भी पढ़ें: Saunf Ka Sharbat: गर्मी में शरीर को ठंडा रखेगा सौंफ का शरबत, जानें बनाने का आसान तरीका
ये भी पढ़ें: Foods To Avoid In Summer: गर्मियों में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, सेहत पर पड़ता है बुरा असर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.