How To Grow Tulsi Ka Paudha: सावन का महीना धार्मिक दृष्टि से बहुत शुभ होता है. इस दौरान तुलसी का पौधा लगाना न सिर्फ आध्यात्मिक रूप से फायदेमंद है, बल्कि वातावरण को शुद्ध करने और सकारात्मक ऊर्जा देने वाला भी होता है. तुलसी का पौधा अपने औषधीय गुणों की वजह से भी जाना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं सावन में तुलसी का पौधा कैसे उगाएं और उसकी देखभाल कैसे करें.
तुलसी का महत्व और उगाने का सही समय
हिन्दू धर्म में तुलसी माता का स्थान देवी के रूप में है. मान्यताओं के अनुसार इसे घर में लगाने से दरिद्रता दूर होती है और लक्ष्मी का वास होता है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें तुलसी हवा को शुद्ध करती है और नेचुरल एंटीसेप्टिक भी है. अगर आप घर पर तुलसी का पौधा लगाने की सोच रहे हैं तो बता दें सावन के महीने को तुलसी का पौधा उगाने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. वर्षा ऋतु में मिट्टी नम रहती है और तुलसी तेजी से अंकुरित होती है.
तुलसी उगाने के लिए जरूरी चीजें
- तुलसी के बीज या कटिंग
- गमला या मिट्टी का पात्र जिसमें जल निकासी हो सके
- जैविक खाद या गोबर खाद
- हल्की दोमट मिट्टी
तुलसी का पौधा उगाने की विधि
- गमले में मिट्टी और खाद बराबर मात्रा में मिलाएं.
- तुलसी के बीज 1 से 2 सेंटीमीटर गहराई में डालें और हल्की मिट्टी से ढक दें.
- हर रोज थोड़ी मात्रा में पानी डालें, लेकिन ज्यादा नहीं.
- 7–10 दिनों में बीज अंकुरित होने लगते हैं.
- तुलसी की कटिंग से भी पौधा उगाया जा सकता है इसके लिए कटिंग को मिट्टी में लगाकर छांव में रखें.
कैसे करें तुलसी के पौधे की देखभाल
- तुलसी को रोज सुबह या शाम पानी दें.
- इसे धूप में रखें पर तेज बारिश से बचाएं.
- सप्ताह में एक बार जैविक खाद डालें.
- सूखी पत्तियां समय-समय पर तोड़ते रहें.