21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

26 मई को Bay Of Bengal में आने वाले Cyclone का Chandra Grahan से क्या है संबंध? धरती से ब्रह्मांड तक में दिखेगा अद्भुत नजारा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Bay Of Bengal Cyclone, Chandra Grahan 2021 Date, 26 May Ka Mausam, Weather Alert, Lunar Eclipse 2021: मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव वाला क्षेत्र 22 मई को बनने वाला है. जिसके प्रभाव से यह चक्रवाती तूफान में बदल कर, 26 मई की पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों से टकरा सकता है. वहीं, ब्रह्मांड में भी इस दिन अद्भुत नजारा दिखने वाला है. पांच घंटे के लिए चंद्रग्रहण दोपहर 02 बजकर 17 मिनट से शुरू होगा. ऐसे में आइये जानते हैं क्या आपस में इन दोनों घटनाओं का कोई संबंध है? क्या कहते हैं एक्सपर्ट...

Bay Of Bengal Cyclone, Chandra Grahan 2021 Date, 26 May Ka Mausam, Weather Alert, Lunar Eclipse 2021: मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव वाला क्षेत्र 22 मई को बनने वाला है. जिसके प्रभाव से यह चक्रवाती तूफान में बदल कर, 26 मई की पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों से टकरा सकता है. वहीं, ब्रह्मांड में भी इस दिन अद्भुत नजारा दिखने वाला है. पांच घंटे के लिए चंद्रग्रहण दोपहर 02 बजकर 17 मिनट से शुरू होगा. ऐसे में आइये जानते हैं क्या आपस में इन दोनों घटनाओं का कोई संबंध है? क्या कहते हैं एक्सपर्ट…

दरअसल, अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, एक वरिष्ठ खगोल भौतिक मामलों के जानकार व एमपी बिड़ला तारामंडल के निदेशक देबिप्रसाद दुआरी ने बताया है कि दोनों (अकाशीय और समुद्री) घटनाओं का आपस में कोई संबंध नहीं है.

बुधवार, 26 मई को लगने वाला चंद्रग्रहण एक आंशिक (उपछाया) चंद्र ग्रहण होगा. यह किसी भी तरह से समुद्री लहरों को बढ़ा या घटा नहीं सकता. यदि आसमान में इस दिन बादल छाए रहे तो कोई इस ब्रह्मांडीय घटना अर्थात आंशिक चंद्र ग्रहण को देख भी नहीं पाएगा.

Also Read: Weather Today, 20 May 2021: ताऊ ते के बाद तबाही मचायेगा Bay Of Bengal Cyclone! आज दिल्ली, यूपी समेत यहां होगी भारी बारिश, जानें झारखंड, बिहार, बंगाल का हाल

उन्होंने इस बात पर फिर से जोड़ डालते हुए कहा कि किसी भी समुद्र व नदियों में उठ रही हाई टाइड की घटना को किसी भी ग्रह की स्थिति से नहीं जोड़ा जा सकता है. यह सब मौसमी सिस्टम के कारण होता है.

Also Read: Rashifal, Panchang, 20 May 2021: वृषभ, सिंह, तुला समेत इन राशि के जातकों को रहना होगा सतर्क, देखें मेष से मीन तक का आज का राशिफल, पंचांग
पीछले साल अम्फान ने मचायी थी तबाही

गौरतलब है कि ताऊ ते तूफान ने पहले ही गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान में तबाही मचायी है. अब बंगाल की खाड़ी में बन रहे इस तूफान का क्या असर होता है. यह भी देखने वाली बात होगी. जैसा कि ज्ञात हो पिछले वर्ष अम्फान तूफान ने इसी समय बंगाल और आसपास के पूर्वोत्तर इलाकों में काफी तबाही मचायी थी.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel